{"_id":"694d78fa4f12b6ce6c0138c0","slug":"five-people-injured-in-dog-attack-badly-scratched-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1008-164408-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: कुत्ते के हमले में पांच लोग घायल बुरी तरह नोचकर किया जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: कुत्ते के हमले में पांच लोग घायल बुरी तरह नोचकर किया जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
बांकेगंज सीएचसी में भर्ती किशोरी। संवाद।
विज्ञापन
बांकेगंज। कुत्ते के हमले में एक बालक, तीन किशोरी और महिला घायल हो गई। ग्रंट नंबर 10 पंचायत के राजनगर गांव निवासी भगवान दीन की 12 वर्षीय पुत्री सरिता बृहस्पतिवार दोपहर बड़ी नहर पटरी पर बकरी चरा रही थी। इस दौरान वहां पहुंचे पागल कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसे नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया।
किशोरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बमुश्किल खदेड़ा। हमले में किशोरी के चेहरे, पैर और हाथ में गंभीर जख्म हो गए। नहर पटरी पर खून से लथपथ पड़ी सरिता को देख परिजनों के होश उड़ गए।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एबुंलेंस उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, किशोरी पर हमला करने के बाद कुत्ता शाम छह बजे बांकेपुर गांव में पहुंच गया। यहां इसने एक बालक, एक किशोरी और महिला समेत चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। मनीश के छह वर्षीय पुत्र कार्तिक पर हमला कर उसे नोचने लगा। यह देख उसे बचाने के लिए घर से निकली उसकी मां रीतू (24) पर भी हमलावर हो गया।
ग्रामीणों के शोर-गुल मचाने पर वह भाग खड़ा हुआ और घर के बाहर खड़ी रमेश के पुत्री लक्ष्मी (14) पर हमला कर बुरी तरह नोच लिया। गांव में शोर-गुल की आवाज सुनकर लोगों ने लाठी-डंडे फटकार कुत्ते को बमुश्किल खदेड़ा। फिर बांकेगंज निवासी अनिल की सात वर्षीय पुत्री निहालिका को भी उसी कुत्ते ने नोचकर घायल कर दिया।
परिजन घायल सभी पीड़ितों को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। डाॅक्टरों ने सभी काे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। एक दिन में चार घंटे के अंतराल में पागल कुत्ते के हमले से समेत पांच लोगों के घायल होने से क्षेत्र में दहशत है। इससे परेशान लोगों ने शासन-प्रशासन से इस कुत्ते को पकड़ने की मांग की है।
Trending Videos
किशोरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बमुश्किल खदेड़ा। हमले में किशोरी के चेहरे, पैर और हाथ में गंभीर जख्म हो गए। नहर पटरी पर खून से लथपथ पड़ी सरिता को देख परिजनों के होश उड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एबुंलेंस उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, किशोरी पर हमला करने के बाद कुत्ता शाम छह बजे बांकेपुर गांव में पहुंच गया। यहां इसने एक बालक, एक किशोरी और महिला समेत चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। मनीश के छह वर्षीय पुत्र कार्तिक पर हमला कर उसे नोचने लगा। यह देख उसे बचाने के लिए घर से निकली उसकी मां रीतू (24) पर भी हमलावर हो गया।
ग्रामीणों के शोर-गुल मचाने पर वह भाग खड़ा हुआ और घर के बाहर खड़ी रमेश के पुत्री लक्ष्मी (14) पर हमला कर बुरी तरह नोच लिया। गांव में शोर-गुल की आवाज सुनकर लोगों ने लाठी-डंडे फटकार कुत्ते को बमुश्किल खदेड़ा। फिर बांकेगंज निवासी अनिल की सात वर्षीय पुत्री निहालिका को भी उसी कुत्ते ने नोचकर घायल कर दिया।
परिजन घायल सभी पीड़ितों को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। डाॅक्टरों ने सभी काे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। एक दिन में चार घंटे के अंतराल में पागल कुत्ते के हमले से समेत पांच लोगों के घायल होने से क्षेत्र में दहशत है। इससे परेशान लोगों ने शासन-प्रशासन से इस कुत्ते को पकड़ने की मांग की है।
