सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   The shadow of death looms ever present, with people risking their lives as they cross the crossing.

Lakhimpur Kheri News: हर वक्त मंडराता मौत का साया, जान हथेली पर लेकर क्राॅसिंग पार करते लोग

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Updated Thu, 25 Dec 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
The shadow of death looms ever present, with people risking their lives as they cross the crossing.
खीरी टाउन रेलवे क्राॅसिंग का फाटक बंद होने के बाद भी निकलता हुआ साइकिल सवार। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। शाहजहांपुर में ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की जान जाने के बाद बृहस्पतिवार को लखीमपुर में कराई गई पड़ताल में अधिकांश जगह लोग जान हथेली पर लेकर क्राॅसिंग पार करते हुए नजर आए। खासबात, इनको रोकने के लिए भी जिम्मेदार नजर नहीं आए, न ही कोई ठोस कदम उठाए गए।
Trending Videos

जनपद में करीब 10 रेलवे क्राॅसिंग की पड़ताल कराई गई, इसमें सात जगह फाटक बंद होने के बाद भी लोग लाइन पार करते हुए नजर आए। लखीमपुर शहर में तीन श्रीकृष्णा टॉकिज, भंसड़िया, नहर पटरी के अलावा खीरी टाउन, मैगलगंज, देवकली, रजागंज, गोला आदि रेलवे क्राॅसिंग पर खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर लोग निकलते हुए नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन

खीरी टाउन रेलवे क्राॅसिंग से अपराह्न तीन बजे मैलानी-सीतापुर पैसेजर ट्रेन संख्या 55081 के गुजरने पर फाटक बंद था। तभी बाइक व साइकिल सवार जान जोखिम में डालकर निकले। कई पैदल वाले भी निकले, जबकि कई लोगों ने उनको रोका, पर वे नहीं माने।
वहीं, शहर के नहर पटरी रेलवे क्राॅसिंग से दोपहर डेढ़ बजे मैलानी-डालीगंज ट्रेन संख्या 55083 गुजरी। फाटक बंद था, फिर भी कई कई लोग अपनी बाइकों को झुकाकर निकालते नजर आए। जबकि ट्रेन आती दिख रही थी, फिर भी लोग नहीं माने।
मैगलगंज रेलवे क्राॅसिंग पर शाम 4 बजे शाहजहांपुर जाने वाली ट्रेन के लिए फाटक बंद किया, बावजूद इसके लोग फाटक को पार करके निकलते नजर आए। यहां से पहले लोग बाइक भी निकालते थे, जिनको रोकने के लिए फाटक को नीचा किया गया।
------------------
लखीमपुर में रेलवे क्राॅसिंग पर हुए बड़े हादसे
-वर्ष 2001 में सबसे बड़ी घटना गोला के भल्लिया बुजुर्ग की है, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई थी। बरात बस के चालक से किसी ने मारपीट की थी। गुस्साए चालक ने मानवरहित रेलवे क्राॅसिंग पर बस खड़ी कर खुद कूदकर भाग गया था। ट्रेन की चपेट में आने से बस के परखच्चे उड़ गए थे।
-वर्ष 2015 में मैगलगंज में मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग पर बड़ा हादसा हुआ था। तेज रफ्तार एक वैन ट्रेन की चपेट में आ गई थी, इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद काफी दूर तक शवों के टुकड़े फैल गए थे।
- -वर्ष 2011 में तब मानव रहित नहर पटरी रेलवे क्राॅसिंग पर एक कार ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। महिलाएं कार से एक पार्टी में शामिल होने को जा रही थीं। इस घटना के बाद वहां पर फाटक स्थापित किया गया।

खीरी टाउन रेलवे क्राॅसिंग का फाटक बंद होने के बाद भी निकलता हुआ साइकिल सवार। संवाद

खीरी टाउन रेलवे क्राॅसिंग का फाटक बंद होने के बाद भी निकलता हुआ साइकिल सवार। संवाद

खीरी टाउन रेलवे क्राॅसिंग का फाटक बंद होने के बाद भी निकलता हुआ साइकिल सवार। संवाद

खीरी टाउन रेलवे क्राॅसिंग का फाटक बंद होने के बाद भी निकलता हुआ साइकिल सवार। संवाद

खीरी टाउन रेलवे क्राॅसिंग का फाटक बंद होने के बाद भी निकलता हुआ साइकिल सवार। संवाद

खीरी टाउन रेलवे क्राॅसिंग का फाटक बंद होने के बाद भी निकलता हुआ साइकिल सवार। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed