{"_id":"694d791d76aa0fcba90b29f5","slug":"two-teams-have-been-formed-to-investigate-the-theft-and-the-police-are-examining-cctv-footage-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-164414-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: चोरी के खुलासे के लिए दो टीमें गठित सीसी कैमरे के फुटेज खंगाल रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: चोरी के खुलासे के लिए दो टीमें गठित सीसी कैमरे के फुटेज खंगाल रही पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिकंदराबाद। बेहजम चौकी क्षेत्र में मंगलवार की रात हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। चोरों ने सराफा की दुकान से लाखों के जेवर सहित आटोमोबाइल की दुकान से नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।
थाना नीमगांव क्षेत्र के बेहजम के पूर्व प्रधान रवि प्रकाश उर्फ पिंटू के पुत्र ऋषभ जायसवाल की ज्वेलर्स की दुकान है। इसमें चोरों ने शटर तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। वहीं पड़ोस में आमिश की ऑटोमोबाइल्स की दुकान में ताला तोड़कर हजारों की नकदी और मोबिल के डिब्बा चोरी कर लिए और विनोद कुमार की किराना की दुकान का ताला तोड़ा, लेकिन चोरी नहीं कर पाए। यह तीनों दुकानें बेहजम पुलिस चौकी से करीब चार सौ मीटर दूर लखीमपुर मैगलगंज मार्ग किनारे हैं। बेहजम निवासी ऋषभ जायसवाल और थाना क्षेत्र के गुलचौरा निवासी आमिश ने अलग अलग तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इन घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगी हैं। दोनों घटनाओं की जांच बेहजम चौकी प्रभारी सिद्धांत पंवार कर रहे हैं। नीमगांव थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया कि सीसी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। दो टीम लगी हैं जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
Trending Videos
थाना नीमगांव क्षेत्र के बेहजम के पूर्व प्रधान रवि प्रकाश उर्फ पिंटू के पुत्र ऋषभ जायसवाल की ज्वेलर्स की दुकान है। इसमें चोरों ने शटर तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। वहीं पड़ोस में आमिश की ऑटोमोबाइल्स की दुकान में ताला तोड़कर हजारों की नकदी और मोबिल के डिब्बा चोरी कर लिए और विनोद कुमार की किराना की दुकान का ताला तोड़ा, लेकिन चोरी नहीं कर पाए। यह तीनों दुकानें बेहजम पुलिस चौकी से करीब चार सौ मीटर दूर लखीमपुर मैगलगंज मार्ग किनारे हैं। बेहजम निवासी ऋषभ जायसवाल और थाना क्षेत्र के गुलचौरा निवासी आमिश ने अलग अलग तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगी हैं। दोनों घटनाओं की जांच बेहजम चौकी प्रभारी सिद्धांत पंवार कर रहे हैं। नीमगांव थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया कि सीसी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। दो टीम लगी हैं जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
