{"_id":"692c8641f675b1ef6509da11","slug":"gola-is-the-second-largest-assembly-constituency-in-the-district-in-terms-of-number-of-voters-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-162371-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: जिले में मतदाताओं की संख्या के आधार पर गोला दूसरी बड़ी विधानसभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: जिले में मतदाताओं की संख्या के आधार पर गोला दूसरी बड़ी विधानसभा
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
गोला में एसआईआर कार्य प्रगति का निरीक्षण करती एसडीएम। संवाद
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। जिले में मतदाताओं की संख्या के आधार पर गोला बड़ी विधानसभा है। प्रशासन इलेक्शन कमीशन के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में एसआईआर का काम पूर्ण करने की कवायद में है। एसडीएम ने नगर व क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर बीएलओ के कार्य की समीक्षा की।
गोला विधानसभा में 4,03,722 मतदाता हैं, जिनका एसआईआर करने में 411 बीएलओ रात-दिन लगे हैं। काम का दबाव झेलते हुए एसआईआर को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने की कवायद है। निर्वाचन आयोग प्रत्येक दो घंटे पर गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर रहा है।
रविवार को भी शहर व क्षेत्र के परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालय खोले गए, जहां मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरा। एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी और तहसीलदार भीमचंद ने काम में लगे बीएलओ के कार्य की समीक्षा की। एसडीएम ने बताया कि 411 में से 40 बीएलओ ने एसआईआर शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया है। विधायक अमन गिरि और और नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू लोगों को एसआईआर के लिए प्रेरित करते दिखे।
Trending Videos
गोला विधानसभा में 4,03,722 मतदाता हैं, जिनका एसआईआर करने में 411 बीएलओ रात-दिन लगे हैं। काम का दबाव झेलते हुए एसआईआर को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने की कवायद है। निर्वाचन आयोग प्रत्येक दो घंटे पर गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को भी शहर व क्षेत्र के परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालय खोले गए, जहां मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरा। एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी और तहसीलदार भीमचंद ने काम में लगे बीएलओ के कार्य की समीक्षा की। एसडीएम ने बताया कि 411 में से 40 बीएलओ ने एसआईआर शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया है। विधायक अमन गिरि और और नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू लोगों को एसआईआर के लिए प्रेरित करते दिखे।