{"_id":"68657cbde95ce341040771d1","slug":"immediately-stop-the-merger-of-schools-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1004-149583-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: स्कूलों के विलय पर तत्काल रोक लगाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: स्कूलों के विलय पर तत्काल रोक लगाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन

पलिया तहसील में एसडीएम को ज्ञापन देते भाकपा माले के पदाधिकारी। संवाद

पलियाकलां। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा माले) ने किसान महासभा के साथ दो अलग-अलग ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को सौंपे। एक ज्ञापन में स्थानीय समस्याओं को रखा गया, जबकि दूसरे में सरकारी स्कूलों का विलय करने पर आपत्ति जताते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई।
भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी सदस्य कृष्णा अधिकारी के नेतृत्व में बताया गया कि इटावा व अन्य जगहों पर हो रही घटनाओं की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। पलिया क्षेत्र में बाढ़ के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी रेलवे लाइन से पानी रिस रहा है। ऐसे में इस भ्रष्टाचार की जांच की जाए।
साथ ही बड़ी रेल लाइन की प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने की मांग क्षेत्र में की गई। दूसरे ज्ञापन में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विलय करने पर रोक लगाने, सभी विद्यालयों में बैठने के लिए कुर्सी मेज व पुस्तकों को उपलब्ध कराने, रसोइया कर्मियों की सेवाओं को निरंतरता की गारंटी देने की मांग की गई है। इस मौके पर माले के जिला सदस्य कमलेश राय, रामकिशुन, रामदयाल, निर्भय नारायण सिंह, राजू कश्यप, रामनरेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी सदस्य कृष्णा अधिकारी के नेतृत्व में बताया गया कि इटावा व अन्य जगहों पर हो रही घटनाओं की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। पलिया क्षेत्र में बाढ़ के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी रेलवे लाइन से पानी रिस रहा है। ऐसे में इस भ्रष्टाचार की जांच की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही बड़ी रेल लाइन की प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने की मांग क्षेत्र में की गई। दूसरे ज्ञापन में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विलय करने पर रोक लगाने, सभी विद्यालयों में बैठने के लिए कुर्सी मेज व पुस्तकों को उपलब्ध कराने, रसोइया कर्मियों की सेवाओं को निरंतरता की गारंटी देने की मांग की गई है। इस मौके पर माले के जिला सदस्य कमलेश राय, रामकिशुन, रामदयाल, निर्भय नारायण सिंह, राजू कश्यप, रामनरेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।