{"_id":"68657d34d9701ccb4c0ce814","slug":"sawan-is-near-transformers-kept-in-the-open-will-pose-a-danger-to-the-kanwadis-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1001-149606-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सावन नजदीक... कांवड़ियों की राह में खतरा बनेंगे खुले में रखे ट्रांसफॉर्मर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सावन नजदीक... कांवड़ियों की राह में खतरा बनेंगे खुले में रखे ट्रांसफॉर्मर
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन

गोला के सदर चौराहे के निकट जड़ से गल चुका हाईटेंशन लाइन का खंभा। संवाद

लखीमपुर खीरी। सावन नजदीक हैं। कांवड़ियों की राह में सड़क किनारे खुले में रखे ट्रांसफॉर्मर व जंक लगे खंभे खतरा बने हुए हैं। बुधवार को जिले भर में कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले हाईवे के साथ शहर के मुख्य रास्तों की पड़ताल की गई तो विद्युत निगम की लापरवाही सामने आई।
सावन में लाखों कांवड़िये जलाभिषेक के लिए छोटी काशी, बाबा टेड़ेनाथ, देवकली, जंगलीनाथ आदि शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं। भक्तों के पूरे-पूरे जत्थे निकलते हैं, जिन पर खतरा मंडराएगा। लखीमपुर से छोटी काशी जाने का मुख्य मार्ग कृष्णा टॉकिज रेलवे क्रॉसिंग, गोटैयाबाग, लालपुर स्टेडियम होते हुए है। सावन में यह मार्ग 24 घंटे कांवड़ियों से व्यस्त रहता है, जबकि इस मार्ग पर खुले में कई ट्रांसफॉर्मर रखे मिले।
गोटैयाबाग मोड़ से लालपुर स्टेडियम तक करीब तीन से चार ट्रांसफॉर्मर ऐसे ही रखे हुए हैं। शहर के गुरुनानक स्कूल, सलेमपुर कोन से रामापुर के बीच भी यही हाल दिखा। मेला मैदान मार्ग पर भी कई ट्रांसफॉर्मर खुले रखे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
सावन में लाखों कांवड़िये जलाभिषेक के लिए छोटी काशी, बाबा टेड़ेनाथ, देवकली, जंगलीनाथ आदि शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं। भक्तों के पूरे-पूरे जत्थे निकलते हैं, जिन पर खतरा मंडराएगा। लखीमपुर से छोटी काशी जाने का मुख्य मार्ग कृष्णा टॉकिज रेलवे क्रॉसिंग, गोटैयाबाग, लालपुर स्टेडियम होते हुए है। सावन में यह मार्ग 24 घंटे कांवड़ियों से व्यस्त रहता है, जबकि इस मार्ग पर खुले में कई ट्रांसफॉर्मर रखे मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोटैयाबाग मोड़ से लालपुर स्टेडियम तक करीब तीन से चार ट्रांसफॉर्मर ऐसे ही रखे हुए हैं। शहर के गुरुनानक स्कूल, सलेमपुर कोन से रामापुर के बीच भी यही हाल दिखा। मेला मैदान मार्ग पर भी कई ट्रांसफॉर्मर खुले रखे हैं।
गोला के सदर चौराहे के निकट जड़ से गल चुका हाईटेंशन लाइन का खंभा। संवाद
गोला के सदर चौराहे के निकट जड़ से गल चुका हाईटेंशन लाइन का खंभा। संवाद