{"_id":"697e01aa66aef2ca91038b81","slug":"municipal-corporation-first-issued-notice-for-the-auction-of-temple-and-then-issued-retraction-in-bareilly-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"अजब कारनामा: बरेली में मंदिर की नीलामी का नोटिस जारी, मची खलबली तो नगर निगम को देनी पड़ी सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अजब कारनामा: बरेली में मंदिर की नीलामी का नोटिस जारी, मची खलबली तो नगर निगम को देनी पड़ी सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:03 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में नगर निगम का अजब कारनामा सामने आया है। टिबरीनाथ मंदिर पर 1.76 लाख रुपये बकाया बताकर नीलामी का नोटिस जारी कर दिया गया। इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद निगम को मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा।
त्रिवटी नाथ मंदिर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में भक्तों की आस्था का केंद्र सैंकड़ो वर्ष पुराने त्रिवटीनाथ मंदिर पर 1.76 लाख रुपये बकाया होने पर नगर निगम ने नीलामी का नोटिस जारी कर दिया। कुछ ही देर में मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिंदू संगठनों को आपत्ति जताई, जिसके बाद निगम को मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा।
Trending Videos
दरअसल नगर निगम के कर विभाग ने 4 जोन में 400 बड़े करायेदारों की सूची सार्वजनिक की। जिसमें एक लाख रुपये अधिक के बकायेदार शामिल थे। कर विभाग ने प्रेमनगर स्थित त्रिवटी नाथ मंदिर पर 1.76 लाख रुपये बकाया जबकि टिबरीनाथ संपत्ति पर 1.82 लाख रुपये बकाया बताया। मंदिर से मामला जुड़ा होने के चलते कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर छा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी ने दी यह सफाई
मंदिर की नीलामी की सूचना पर हिंदू संगठनों ने भी नाराजगी जताई। इसी तरह विदेश मंत्रालय पर 1.73 लाख रुपये, हरि मस्जिद पर 1.15 लाख रुपये बकाया निकले। लोगों की नाराजगी के बाद शाम को नगर निगम की ओर से मामले को स्पष्ट करते हुए पूरी बात बताई। मुख्यकर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि मंदिर को नीलाम करने की बात गलत तरीके फैलाई जा रही है।
कर विभाग की ओर से केवल मंदिर की संपत्ति पर चलने वाली दुकानों को नोटिस जारी किया गया था। मंदिर से इसका कोई मतलब नहीं है। वहीं विदेश मंत्रालय की जगह पासपोर्ट ऑफिस पर रकम बकाया है। वहीं त्रिवटीनाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में बाहर बनी दुकानों से आने वाले किराये को मंदिर के हित में लगाई जाता है। निगम से अगर दुकानों पर कर लगाया है तो वह गलत है।
