{"_id":"697ce9e2befab79a7d0acc09","slug":"youths-beat-up-ambulance-driver-over-a-minor-dispute-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-167080-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: मामूली विवाद में युवकों ने की एंबुलेंस चालक की पिटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: मामूली विवाद में युवकों ने की एंबुलेंस चालक की पिटाई
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर में किराये के मकान में रहने वाले एंबुलेंस चालक की युवकों ने पिटाई कर दी। पीड़ित के मुताबिक युवकों से मामूली कहासुनी हुई थी। इसी से नाराज युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना में उसका सिर फूट गया। मारपीट की पूरी घटना पास में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में मोहल्ला बरखेरवा निवासी आफताब ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के बाद वह घर पर पहुंच रहा था। इसी दौरान शोएब निवासी शमशेर नगर, जुबेर, सद्दीक निवासी हिदायतनगर अपने पांच अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पहुंचा और उसे रोककर गाली-गलौज करने लगा। इस बात का विरोध करने पर लोगों ने लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान पीड़ित के शोर मचाने पर सभी हमलावर वाहन में बैठकर भाग निकले।
सिर फूट जाने की वजह से आफताब लहूलुहान हो गया। पीड़ित के मुताबिक पूरी घटना एक अस्पताल में लगे सीसी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शहर कोतवाल राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस को दी गई तहरीर में मोहल्ला बरखेरवा निवासी आफताब ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के बाद वह घर पर पहुंच रहा था। इसी दौरान शोएब निवासी शमशेर नगर, जुबेर, सद्दीक निवासी हिदायतनगर अपने पांच अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पहुंचा और उसे रोककर गाली-गलौज करने लगा। इस बात का विरोध करने पर लोगों ने लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान पीड़ित के शोर मचाने पर सभी हमलावर वाहन में बैठकर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर फूट जाने की वजह से आफताब लहूलुहान हो गया। पीड़ित के मुताबिक पूरी घटना एक अस्पताल में लगे सीसी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शहर कोतवाल राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
