{"_id":"697cea15e8a710ad8502f331","slug":"silver-prices-skyrocket-increasing-worries-about-weddings-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-167084-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सुलह करने के बहाने बुलाया...फिर जमकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सुलह करने के बहाने बुलाया...फिर जमकर पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक को उसके ससुरालियों ने मुकदमे में सुलह करने के बहाने बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक को इतना मारा कि वह अधमरा हो गया। परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उसे पहले सीएचसी नकहा में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को सीतापुर जनपद के थाना तंबौर क्षेत्र के गांव सहिजर कलां निवासी मंगूलाल ने बताया कि उसने अपने पुत्र गंगाराम की शादी सदर कोतवाली के कौरय्या संजर निवासी मोहिनी के साथ सात वर्ष पहले की थी। बताया कि दो साल पहले पारिवारिक विवाद के चलते ससुराल पक्ष ने गंगाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामूली कहासुनी में हुए विवाद के बाद दर्ज कराए गए मुकदमे में ससुराल पक्ष के लोग सुलह करना चाहते थे।
इसी को लेकर ससुराली सोबरन वर्मा व उसके पुत्र धर्मेेंद्र ने गंगाराम को फोन कर बुलाया। गंगाराम जम्मू में काम करते थे। पीड़ित के मुताबिक गंगाराम 18 जनवरी को जम्मू से चले और 20 जनवरी को लखीमपुर आ गए। इसके बाद वह ससुराल गया। बृहस्पतिवार को दोपहर सोबरन वर्मा, उसके पुत्र धर्मेंद्र, उसकी पत्नी तथा पुत्री मोहिनी ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लात-घूंसों से गंगाराम की पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को सीतापुर जनपद के थाना तंबौर क्षेत्र के गांव सहिजर कलां निवासी मंगूलाल ने बताया कि उसने अपने पुत्र गंगाराम की शादी सदर कोतवाली के कौरय्या संजर निवासी मोहिनी के साथ सात वर्ष पहले की थी। बताया कि दो साल पहले पारिवारिक विवाद के चलते ससुराल पक्ष ने गंगाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामूली कहासुनी में हुए विवाद के बाद दर्ज कराए गए मुकदमे में ससुराल पक्ष के लोग सुलह करना चाहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी को लेकर ससुराली सोबरन वर्मा व उसके पुत्र धर्मेेंद्र ने गंगाराम को फोन कर बुलाया। गंगाराम जम्मू में काम करते थे। पीड़ित के मुताबिक गंगाराम 18 जनवरी को जम्मू से चले और 20 जनवरी को लखीमपुर आ गए। इसके बाद वह ससुराल गया। बृहस्पतिवार को दोपहर सोबरन वर्मा, उसके पुत्र धर्मेंद्र, उसकी पत्नी तथा पुत्री मोहिनी ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लात-घूंसों से गंगाराम की पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
