{"_id":"6925eaf85d658855860330e7","slug":"nepal-tusker-attempts-to-attack-dudhwas-domesticated-elephantnepal-tusker-attempts-to-attack-dudhwas-domesticated-elephant-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1008-161936-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: नेपाल के टस्कर की दुधवा के पालतू हाथी पर हमले की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: नेपाल के टस्कर की दुधवा के पालतू हाथी पर हमले की कोशिश
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
दुधवा जंगल में विचरण करते नेपाल के हाथी। स्रोत : वन विभाग
विज्ञापन
बांकेगंज। नेपाल के शुक्ला फांटा नेशनल पार्क से चलकर दुधवा टाइगर रिजर्व में पहुंचे 35 हाथियों के दल में शामिल बच्चे रास्ते भटकर जंगल से निकलकर बाहरी इलाके में गन्ने की खेतों की ओर पहुंच रहे हैं। हाल ही में बच्चों के बिछड़ते ही उग्र हुआ एक टस्कर हाथी उनकी तलाश में दक्षिण सोनारीपुर रेंज स्थिति बेस कैंप पहुंच गया और वहां मौजूद पालतू हाथी सुंदर पर हमले की कोशिश की।
दुधवा पार्क के गैंडा पुनर्वासन योजना फेज एक की दक्षिण सोनारीपुर रेंज में डेरा डाले नेपाली हाथियों के झुंड में शामिल दो बच्चे झुंड से बिछड़कर खेलते-कूदते आबादी की ओर गन्ने के खेतों की ओर पहुंच गए। काफी देर तक उनके वापस न आने पर एक टस्कर हाथी उग्र होकर उत्पात मचाते दक्षिण सोनारीपुर रेंज स्थिति बेस कैंप तक पहुंच गया। जहां उसने चारा लेकर बेस कैंप वापस आ रहे पालतू हाथी सुंदर को देखते ही हमले की कोशिश की।
यह देख डरकर सुंदर हाथी वहां से जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। उसके भागते ही बेस कैंप में मौजूद अन्य हाथियों के चिंघाड़ने से टस्कर ने बेस कैंप के आसपास लगी फेंसिंग तोड़ डाली, कई पेड़ तहस-नहस कर दिए। निगरानी टीमों ने पटाखे दागकर, पीपे बजाकर और शोर मचाते हुए उन्हें बमुश्किल खदेड़ा।
पालतू हाथी सुंदर के जंगल में भागने की सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया। पार्क के उप-निदेशक जगदीश आर के निर्देशन में वन कर्मियों की टीम ने 5-6 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शाम ढ़लते ही डरा-सहमा पालतू हाथी सुंदर फिर बेस कैंप पहुंच गया। उसके पहुंचते ही निगरानी टीमों को राहत मिली। निगरानी टीमों के मुताबिक मंगलवार को हाथियों की लोकेशन दक्षिण सोनारीपुर रेंज जंगल में मिली है।
वर्जन
नेपाल से आए जंगली हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दल में शामिल एक टस्कर ने हाल ही में सोनारीपुर बेस कैंप पहुंचकर पालतू हाथी सुंदर पर हमले की कोशिश की थी। वन विभाग हाथियों से बचाव के लिए किसानों को जागरूक कर रहा है। आसपास निगरानी बढ़ दी गई है।
-जगदीश आर, उप-निदेशक, दुधवा नेशनल पार्क।
...
Trending Videos
दुधवा पार्क के गैंडा पुनर्वासन योजना फेज एक की दक्षिण सोनारीपुर रेंज में डेरा डाले नेपाली हाथियों के झुंड में शामिल दो बच्चे झुंड से बिछड़कर खेलते-कूदते आबादी की ओर गन्ने के खेतों की ओर पहुंच गए। काफी देर तक उनके वापस न आने पर एक टस्कर हाथी उग्र होकर उत्पात मचाते दक्षिण सोनारीपुर रेंज स्थिति बेस कैंप तक पहुंच गया। जहां उसने चारा लेकर बेस कैंप वापस आ रहे पालतू हाथी सुंदर को देखते ही हमले की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देख डरकर सुंदर हाथी वहां से जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। उसके भागते ही बेस कैंप में मौजूद अन्य हाथियों के चिंघाड़ने से टस्कर ने बेस कैंप के आसपास लगी फेंसिंग तोड़ डाली, कई पेड़ तहस-नहस कर दिए। निगरानी टीमों ने पटाखे दागकर, पीपे बजाकर और शोर मचाते हुए उन्हें बमुश्किल खदेड़ा।
पालतू हाथी सुंदर के जंगल में भागने की सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया। पार्क के उप-निदेशक जगदीश आर के निर्देशन में वन कर्मियों की टीम ने 5-6 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शाम ढ़लते ही डरा-सहमा पालतू हाथी सुंदर फिर बेस कैंप पहुंच गया। उसके पहुंचते ही निगरानी टीमों को राहत मिली। निगरानी टीमों के मुताबिक मंगलवार को हाथियों की लोकेशन दक्षिण सोनारीपुर रेंज जंगल में मिली है।
वर्जन
नेपाल से आए जंगली हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दल में शामिल एक टस्कर ने हाल ही में सोनारीपुर बेस कैंप पहुंचकर पालतू हाथी सुंदर पर हमले की कोशिश की थी। वन विभाग हाथियों से बचाव के लिए किसानों को जागरूक कर रहा है। आसपास निगरानी बढ़ दी गई है।
-जगदीश आर, उप-निदेशक, दुधवा नेशनल पार्क।
...