{"_id":"6925eac494058599fa0d6f00","slug":"the-audience-was-mesmerized-by-the-enactment-of-the-angad-ravana-dialogue-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-161966-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: अंगद-रावण संवाद का मंचन देख मंत्र मुग्ध हुए दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: अंगद-रावण संवाद का मंचन देख मंत्र मुग्ध हुए दर्शक
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
अंगद रावण संवाद का मंचन करते कलाकार। संवाद
विज्ञापन
पसगवां। जंगबहादुरगंज में हो रही रामलीला में कलाकारों ने अंगद-रावण संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया।
रामलीला में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम अंगद को शांति प्रस्ताव लेकर रावण के पास भेजते हैं। अंगद रावण की सभा में पहुंचते हैं। वार्तालाप से क्रुद्ध होकर रावण अंगद के वध का आदेश देता है। यह सुन अंगद रावण की सभा में अपना पैर जमा देते हैं। अंगद कहते हैं कि वध करना तो दूर कोई उनका पैर उठा दे तो वे राम की सेना सहित वापस हो जाएंगे। कोई भी योद्धा उनका पैर नहीं उठा सका।
अंत में अंगद का पैर उठाने रावण खुद पहुंचा तो अंगद ने पैर हटा लिया और कहा कि पैर पकड़ना है तो भगवान श्रीराम के पकड़ो। इससे तुम्हें पापों से मुक्ति मिलेगी। इसी दौरान रावण का मुकुट जमीन पर गिर गया।अंगद ने रावण के मुकुट को उठाकर रामादल में फेंक दिया। रावण के सभा के दरबारी वध करने के लिए पकड़ने दौड़े, लेकिन अंगद को कोई पकड़ नहीं सका।
Trending Videos
रामलीला में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम अंगद को शांति प्रस्ताव लेकर रावण के पास भेजते हैं। अंगद रावण की सभा में पहुंचते हैं। वार्तालाप से क्रुद्ध होकर रावण अंगद के वध का आदेश देता है। यह सुन अंगद रावण की सभा में अपना पैर जमा देते हैं। अंगद कहते हैं कि वध करना तो दूर कोई उनका पैर उठा दे तो वे राम की सेना सहित वापस हो जाएंगे। कोई भी योद्धा उनका पैर नहीं उठा सका।
अंत में अंगद का पैर उठाने रावण खुद पहुंचा तो अंगद ने पैर हटा लिया और कहा कि पैर पकड़ना है तो भगवान श्रीराम के पकड़ो। इससे तुम्हें पापों से मुक्ति मिलेगी। इसी दौरान रावण का मुकुट जमीन पर गिर गया।अंगद ने रावण के मुकुट को उठाकर रामादल में फेंक दिया। रावण के सभा के दरबारी वध करने के लिए पकड़ने दौड़े, लेकिन अंगद को कोई पकड़ नहीं सका।
विज्ञापन
विज्ञापन