{"_id":"5901f1ac4f1c1b9928c0ece4","slug":"rs-86-crores-approved-for-hospital-in-motipur","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोतीपुर में अस्पताल के लिए 86 करोड़ रुपये मंजूर ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोतीपुर में अस्पताल के लिए 86 करोड़ रुपये मंजूर
अमर उजाला ब्यूरो निघासन।
Updated Thu, 27 Apr 2017 11:35 PM IST
विज्ञापन
अस्पताल की साौगात
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दो सौ बेड का बनेगा अस्पताल, घाघी नाले पर बनेगा बंधा
पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि थाना खीरी के गांव मोतीपुर में दो सौ बेड का अस्पताल शीघ्र बनेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 86 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। मंझरा में कृषि विज्ञान केंद्र के लिए मंझरा में भूमि की मंजूरी मिल गई है। शीघ्र ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए भी 190 लाख रुपये की किश्त भी आ चुकी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि घाघी नाले पर रानीगंज समेत कई गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए बंधे का निर्माण किया जाएगा। अजय मिश्र टेनी ने बताया कि ओयल के पास स्थित मोतीपुर में दो सौ बेड वाले अस्पताल की मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार ने 86 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। अस्पताल में नर्सिंग का कोर्स भी कराया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र को अंदेश नगर में बनवाने का प्रस्ताव गया था। वहां पर भूमि उपलब्ध न होने के कारण उस केंद्र को महेवागंज के मंझरा में भूमि आरक्षित कर ली गई है। इसके लिए पैसा भी आ गया है। शीघ्र ही इस पर काम शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निघासन क्षेत्र रानीगंज में स्थित घाघी नाले से समय से पहले बाढ़ आने के कारण करीब एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित होते थे। बाढ़ से बचाने के लिए घाघी नाले पर करीब तीन सौ मीटर बंधा बनाकर उस पर खडंजा लगवाया जाएगा। टेनी ने कहा कि जन औषधि केंद्र खोलकर सस्ते दामों पर दवाइयां दी जाएंगी। इसके लिए सरकार अनुदान भी देगी। इस दौरान अरविंद सिंह संजय, नागेंद्र सिंह सेंगर, अशोक तिवारी, केके तिवारी, अचल मिश्रा पाले, संगम लाल, रतीराम लोधी, संतोष, प्रधानपति रामकुमार मौर्य, रमेश लोधी, अभिलेख वर्मा आदि मौजूद रहे।
केके मौर्या
Trending Videos
पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि थाना खीरी के गांव मोतीपुर में दो सौ बेड का अस्पताल शीघ्र बनेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 86 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। मंझरा में कृषि विज्ञान केंद्र के लिए मंझरा में भूमि की मंजूरी मिल गई है। शीघ्र ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए भी 190 लाख रुपये की किश्त भी आ चुकी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि घाघी नाले पर रानीगंज समेत कई गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए बंधे का निर्माण किया जाएगा। अजय मिश्र टेनी ने बताया कि ओयल के पास स्थित मोतीपुर में दो सौ बेड वाले अस्पताल की मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार ने 86 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। अस्पताल में नर्सिंग का कोर्स भी कराया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र को अंदेश नगर में बनवाने का प्रस्ताव गया था। वहां पर भूमि उपलब्ध न होने के कारण उस केंद्र को महेवागंज के मंझरा में भूमि आरक्षित कर ली गई है। इसके लिए पैसा भी आ गया है। शीघ्र ही इस पर काम शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निघासन क्षेत्र रानीगंज में स्थित घाघी नाले से समय से पहले बाढ़ आने के कारण करीब एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित होते थे। बाढ़ से बचाने के लिए घाघी नाले पर करीब तीन सौ मीटर बंधा बनाकर उस पर खडंजा लगवाया जाएगा। टेनी ने कहा कि जन औषधि केंद्र खोलकर सस्ते दामों पर दवाइयां दी जाएंगी। इसके लिए सरकार अनुदान भी देगी। इस दौरान अरविंद सिंह संजय, नागेंद्र सिंह सेंगर, अशोक तिवारी, केके तिवारी, अचल मिश्रा पाले, संगम लाल, रतीराम लोधी, संतोष, प्रधानपति रामकुमार मौर्य, रमेश लोधी, अभिलेख वर्मा आदि मौजूद रहे।
केके मौर्या