सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   The power supply of several localities connected to the Collectorate substation was cut off for four hours.

Lakhimpur Kheri News: कलक्ट्रेट उपकेंद्र से जुड़े कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति चार घंटे रही गुल

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
The power supply of several localities connected to the Collectorate substation was cut off for four hours.
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। पुनरीक्षण कार्य के चलते बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट उपकेंद्र से जुड़े कई मोहल्लों की आपूर्ति करीब चार घंटे बाधित रही है। सुबह नौ से अपराह्न करीब एक बजे तक बिजली आपूर्ति न मिलने से उपभोक्ता परेशान नजर आए।
loader

कलक्ट्रेट उपकेंद्र से सुआगाड़ा, हिदातनगर, शाहपुरा कोठी, प्यारेपुर आदि मोहल्लों की आपूर्ति बाधित रही। जेई अमरदीप ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के चलते शट-डाउन लिया गया। कई जगह विद्युत तारों के आसपास टहनिया हैं, जिसके चलते फॉल्ट हो जाते हैं। टहनियाें की छंटनी के लिए शटडाउन लिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

उधर, छाउछ उपकेंद्र क्षेत्र में भी कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। दोपहर के समय युवराज दत्त डिग्री कॉललेज, गांधी नगर आदि मोहल्लों की आपूर्ति करीब एक से दो घंटे बाधित रही।



जिला अस्पताल की विद्युत लाइन कई घंटे रही खराब, जांचें हुईं प्रभावित

ओयल। एमसीएच विंग जिला अस्पताल में एक बार फिर से विद्युत लाइन में खराबी आ गई। बिजली न आने से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। कई घंटे तक पैथोलॉजी व पर्चा काउंटर में सप्लाई ठप रही। इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में बिजली सप्लाई ठप हो गई। पैथोलॉजी लैब में बिजली के न होने से जांच के लिए आए मरीजों की लंबी लाइन लग गई। आनन-फानन में विद्युतकर्मी लाइन की फाल्ट की तलाश में लग गए। अपराह्न करीब 1:30 बजे विद्युतकर्मी लाइन में आई खराबी को दूर कर सके। तब जाकर लैब व पर्चा काउंटर की सप्लाई सही हो सकी। इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके कोली ने बताया कि विद्युत लाइन में आई खराबी कुछ समय बाद सही करा दी गई है। जांचे भी हो रहीं हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed