{"_id":"69444d6b6ac1a846c005c004","slug":"500-cm-residences-will-be-built-in-the-district-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-148148-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: जिले में बनाए जाएंगे 500 सीएम आवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: जिले में बनाए जाएंगे 500 सीएम आवास
विज्ञापन
विज्ञापन
- आगामी 23 दिसंबर से शुरू कराया जाएगा काम
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर एक साथ 500 सीएम आवास का निर्माण कार्य कराने की योजना तैयार की जा रही है, आगामी 23 दिसंबर को यह आवास निर्मित कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में एक साथ 500 मुख्यमंत्री आवास निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। बताते चलें कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1602 सीएम आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है, इनमें से 500 आवास एक साथ निर्माण कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थी के खाते में एक लाख 20 हजार रुपये भेजे जाते हैं। इस योजना का संचालन इस दौरान प्रदेश में वर्ष 2019-20 से किया गया था, इसके लिए जनपद में अभी तक इस योजना के तहत 6636 आवास निर्मित कराए जा चुके हैं। ग्रामीण इलाकों में अधिकांश यह देखा गया है कि लाभार्थियों के खातों में धनराशि तो डाल दी जाती है। लेकिन उनके आवास निर्मित नहीं होते हैं। इसका प्रमुख एक कारण यह भी होता है, अलग-अलग समय में अलग ग्राम पंचायतों व विकासखंड में कार्ययोजना तैयार धनराशि भेजी जाती है। जिस पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। इन आवासों को नियमित तरीके से कार्य चले और समय से यह पूर्ण हों। इसके लिए जिला प्रशासन ने यह अहम कदम उठाया है। एक साथ 500 लाभार्थियों के खातों में धनराशि डालकर इन आवासों को निर्माण कराया जाएगा। जिसकी निगरानी विकासखंड व जिला मुख्यालय के अधिकारी करेंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
जिले में निर्मित हो चुके हैं यह आवास
विकासखंड का नाम- निर्मित आवास
बार - 918
बिरधा - 1179
जखौरा- 1136
मड़ावरा- 1229
महरौनी- 616
तालबेहट- 1558
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
जिले में एक साथ ग्रामीण इलाकों में 500 सीएम आवास के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। 23 दिसंबर को एक साथ छह ब्लॉकों के लाभार्थी के खातों में धनराशि डालकर कार्य कराया जाएगा। - सत्यप्रकाश, जिलाधिकारी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर एक साथ 500 सीएम आवास का निर्माण कार्य कराने की योजना तैयार की जा रही है, आगामी 23 दिसंबर को यह आवास निर्मित कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में एक साथ 500 मुख्यमंत्री आवास निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। बताते चलें कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1602 सीएम आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है, इनमें से 500 आवास एक साथ निर्माण कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थी के खाते में एक लाख 20 हजार रुपये भेजे जाते हैं। इस योजना का संचालन इस दौरान प्रदेश में वर्ष 2019-20 से किया गया था, इसके लिए जनपद में अभी तक इस योजना के तहत 6636 आवास निर्मित कराए जा चुके हैं। ग्रामीण इलाकों में अधिकांश यह देखा गया है कि लाभार्थियों के खातों में धनराशि तो डाल दी जाती है। लेकिन उनके आवास निर्मित नहीं होते हैं। इसका प्रमुख एक कारण यह भी होता है, अलग-अलग समय में अलग ग्राम पंचायतों व विकासखंड में कार्ययोजना तैयार धनराशि भेजी जाती है। जिस पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। इन आवासों को नियमित तरीके से कार्य चले और समय से यह पूर्ण हों। इसके लिए जिला प्रशासन ने यह अहम कदम उठाया है। एक साथ 500 लाभार्थियों के खातों में धनराशि डालकर इन आवासों को निर्माण कराया जाएगा। जिसकी निगरानी विकासखंड व जिला मुख्यालय के अधिकारी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में निर्मित हो चुके हैं यह आवास
विकासखंड का नाम- निर्मित आवास
बार - 918
बिरधा - 1179
जखौरा- 1136
मड़ावरा- 1229
महरौनी- 616
तालबेहट- 1558
जिले में एक साथ ग्रामीण इलाकों में 500 सीएम आवास के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। 23 दिसंबर को एक साथ छह ब्लॉकों के लाभार्थी के खातों में धनराशि डालकर कार्य कराया जाएगा। - सत्यप्रकाश, जिलाधिकारी
