{"_id":"6946f28b6078c624b10648cf","slug":"dont-commit-fraud-farmers-should-take-advantage-of-the-schemes-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148279-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: फर्जीवाड़ा न करें, योजनाओं का लाभ लें किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: फर्जीवाड़ा न करें, योजनाओं का लाभ लें किसान
विज्ञापन
विज्ञापन
सोलर फेंसिंग का क्षेत्र अब 10 हेक्टेयर की जगह होगा पांच हेक्टेयर का
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। महरौनी क्षेत्र के ग्राम पड़ावा में शनिवार को आयोजित किसान पाठशाला में पहुंचे जेडीए ने कहा कि फसल बीमा में कोई भी फर्जीवाड़ा न करें, शासन की योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने सोलर फेंसिंग के लिए क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर की जगह पांच हेक्टेयर कराए जाने के प्रयास की बात कही। मिनीकिट वितरण, खाद आदि की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।
किसान पाठशालाओं के नोडल संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. एलबी यादव ने कहा कि किसान फसलों की सिंचाई समय से कराएं और जितनी खाद की जरूरत हो, इसकी जानकारी कृषि विभाग से लेकर उचित मात्रा में खाद का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सोलर फेंसिंग की योजना शुरू की गई है। इसमें अभी तक दस हेक्टेयर क्लस्टर बनाना होता है, लेकिन जल्द ही पांच हेक्टेयर क्लस्टर के प्रयास किए जा रहे हैं, जो जल्द ही किसानों को मिल सकेगा।
उन्होंने किसानों को बताया कि वह फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक रूप से करा लें। अब आगे फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को एक आईडी मिल जाएगी, जिससे उसी से किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री होने पर खतौनी या आधार भी नहीं लाना पड़ेगा। किसान भाई अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराएं, जिससे उनके खेत में पोषक तत्वों के स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
ग्राम पड़ावा में किसान पाठशाला प्रभारी पुनम जैन द्वारा कृषकों को रबी फसलों में खरपतवारनासी रसायनों का समुचित मात्रा में समय पर उपयोग करने की जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने एवं उसके लाभ के विषय में जानकारी दी। बताया कि जिन कृषकों द्वारा पीएम कुसुम योजना में सोलर पंप के टोकन की बुकिंग की गई है, वे अपना कृषक अंश 31 दिसंबर तक अवश्य जमा करा दें। मौके पर अपर जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ युवराज, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा जयंती लाल, रिचा पुरोहित, मलखान सिंह, प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, प्रगतिशील किसान अनंत सिंह राजेश रिछारिया आदि उपस्थित रहे।
20 किसानों की कराई फार्मर रजिस्ट्री
संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. बीएल यादव ने शनिवार को ग्राम पड़ावा में 20 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करवाई और फार्मर रजिस्ट्री के लाभ बताए। वहीं, उन्होंने ग्राम अमौरा और ग्राम सैदपुर में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का भी निरीक्षण किया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। महरौनी क्षेत्र के ग्राम पड़ावा में शनिवार को आयोजित किसान पाठशाला में पहुंचे जेडीए ने कहा कि फसल बीमा में कोई भी फर्जीवाड़ा न करें, शासन की योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने सोलर फेंसिंग के लिए क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर की जगह पांच हेक्टेयर कराए जाने के प्रयास की बात कही। मिनीकिट वितरण, खाद आदि की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।
किसान पाठशालाओं के नोडल संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. एलबी यादव ने कहा कि किसान फसलों की सिंचाई समय से कराएं और जितनी खाद की जरूरत हो, इसकी जानकारी कृषि विभाग से लेकर उचित मात्रा में खाद का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सोलर फेंसिंग की योजना शुरू की गई है। इसमें अभी तक दस हेक्टेयर क्लस्टर बनाना होता है, लेकिन जल्द ही पांच हेक्टेयर क्लस्टर के प्रयास किए जा रहे हैं, जो जल्द ही किसानों को मिल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने किसानों को बताया कि वह फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक रूप से करा लें। अब आगे फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को एक आईडी मिल जाएगी, जिससे उसी से किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री होने पर खतौनी या आधार भी नहीं लाना पड़ेगा। किसान भाई अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराएं, जिससे उनके खेत में पोषक तत्वों के स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
ग्राम पड़ावा में किसान पाठशाला प्रभारी पुनम जैन द्वारा कृषकों को रबी फसलों में खरपतवारनासी रसायनों का समुचित मात्रा में समय पर उपयोग करने की जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने एवं उसके लाभ के विषय में जानकारी दी। बताया कि जिन कृषकों द्वारा पीएम कुसुम योजना में सोलर पंप के टोकन की बुकिंग की गई है, वे अपना कृषक अंश 31 दिसंबर तक अवश्य जमा करा दें। मौके पर अपर जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ युवराज, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा जयंती लाल, रिचा पुरोहित, मलखान सिंह, प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, प्रगतिशील किसान अनंत सिंह राजेश रिछारिया आदि उपस्थित रहे।
20 किसानों की कराई फार्मर रजिस्ट्री
संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. बीएल यादव ने शनिवार को ग्राम पड़ावा में 20 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करवाई और फार्मर रजिस्ट्री के लाभ बताए। वहीं, उन्होंने ग्राम अमौरा और ग्राम सैदपुर में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का भी निरीक्षण किया।
