{"_id":"6942fd78b11d283e3c0276c4","slug":"agricultural-department-teams-are-investigating-after-receiving-reports-of-a-crop-insurance-scam-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148099-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: फसल बीमा घोटाले की सूचना पर पड़ताल में जुटीं कृषि विभाग की टीमें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: फसल बीमा घोटाले की सूचना पर पड़ताल में जुटीं कृषि विभाग की टीमें
विज्ञापन
विज्ञापन
- चंदावली गांव में मटर की फसल नष्ट होने पर 204 किसानों को मिला था 1.56 करोड़ का फसल बीमा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बार क्षेत्र के ग्राम चंदावली में एक ग्रामीण की फसल बीमा घोटाले की शिकायत सामने आने पर शासन तक मामला पहुंच गया है। बुधवार को कृषि विभाग की टीमें ग्राम चंदावली पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एक वर्ष पहले 2024 में बेमौसम बारिश के दौरान अधिकांश किसानों की फसलें नष्ट हो गई थीं। इस पर कृषि विभाग द्वारा नष्ट फसलों का सर्वे कराया गया था। जांच टीमों के सर्वे के आधार पर किसानों को नष्ट फसलों का फसल बीमा दिया गया था। इसमें ग्राम चंदावली में भी मटर की फसल का सबसे अधिक नुकसान का आंकलन किया गया था। जिस पर बीमा कंपनियों ने ब्लॉक बार क्षेत्र के ग्राम चंदावली गांव में भी सर्वे किया था और इस गांव में अधिकांश किसानों की मटर की फसलें नष्ट हुई थीं, जिस पर बीमा कंपनियों द्वारा सर्वे के आधार पर 270 किसानों ने नष्ट हुई मटर का फसल बीमा कराया था। इनमें से 204 किसानों को 1 करोड़, 56 लाख, 71 हजार 756 रुपये मटर की नष्ट फसलों का बीमा दिया गया था। वहीं अब फसल बीमा घोटाले में बार क्षेत्र के ग्राम चंदावली का नाम भी सामने आने पर जिला प्रशासन व कृषि विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं।
इस मामले में ग्राम चंदावली निवासी जितेंद्र के द्वारा उसके गांव में भी फसल बीमा में हुए घोटाले का दावा किया गया है। अब शासन ने जिलाधिकारी, उपकृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी को भी पत्र भेजकर जांच के निर्देश दिए गए हैं। शासन से पत्र मिलने पर कृषि विभाग की टीमों ने ग्राम चंदावली पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
-- -- -- -
कृषि विभाग की टीम ने ग्राम चंदावली पहुंचकर फसल बीमा के संबंध में घोटाले का दावा करने वाले जितेंद्र से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन इस नाम का व्यक्ति इस गांव में नहीं मिला है। इसके संबंध में ग्राम प्रधान व अन्य से भी संपर्क किया जा रहा है। -राजीव कुमार भारती, जिला कृषि अधिकारी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बार क्षेत्र के ग्राम चंदावली में एक ग्रामीण की फसल बीमा घोटाले की शिकायत सामने आने पर शासन तक मामला पहुंच गया है। बुधवार को कृषि विभाग की टीमें ग्राम चंदावली पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एक वर्ष पहले 2024 में बेमौसम बारिश के दौरान अधिकांश किसानों की फसलें नष्ट हो गई थीं। इस पर कृषि विभाग द्वारा नष्ट फसलों का सर्वे कराया गया था। जांच टीमों के सर्वे के आधार पर किसानों को नष्ट फसलों का फसल बीमा दिया गया था। इसमें ग्राम चंदावली में भी मटर की फसल का सबसे अधिक नुकसान का आंकलन किया गया था। जिस पर बीमा कंपनियों ने ब्लॉक बार क्षेत्र के ग्राम चंदावली गांव में भी सर्वे किया था और इस गांव में अधिकांश किसानों की मटर की फसलें नष्ट हुई थीं, जिस पर बीमा कंपनियों द्वारा सर्वे के आधार पर 270 किसानों ने नष्ट हुई मटर का फसल बीमा कराया था। इनमें से 204 किसानों को 1 करोड़, 56 लाख, 71 हजार 756 रुपये मटर की नष्ट फसलों का बीमा दिया गया था। वहीं अब फसल बीमा घोटाले में बार क्षेत्र के ग्राम चंदावली का नाम भी सामने आने पर जिला प्रशासन व कृषि विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में ग्राम चंदावली निवासी जितेंद्र के द्वारा उसके गांव में भी फसल बीमा में हुए घोटाले का दावा किया गया है। अब शासन ने जिलाधिकारी, उपकृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी को भी पत्र भेजकर जांच के निर्देश दिए गए हैं। शासन से पत्र मिलने पर कृषि विभाग की टीमों ने ग्राम चंदावली पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
कृषि विभाग की टीम ने ग्राम चंदावली पहुंचकर फसल बीमा के संबंध में घोटाले का दावा करने वाले जितेंद्र से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन इस नाम का व्यक्ति इस गांव में नहीं मिला है। इसके संबंध में ग्राम प्रधान व अन्य से भी संपर्क किया जा रहा है। -राजीव कुमार भारती, जिला कृषि अधिकारी।
