{"_id":"6941a9f40d677363ae03e337","slug":"applying-medicines-and-creams-without-medical-advice-is-increasing-skin-problems-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-148031-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाइयां व क्रीम लगाने से बढ़ रही त्वचा की समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाइयां व क्रीम लगाने से बढ़ रही त्वचा की समस्या
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल काॅलेज के त्वचा रोग विभाग में प्रतिदिन आ रहे हैं 50 से 60 मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। त्वचा संबंधी समस्या में बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाइयां लेना नुकसानदायक साबित हो रहा है। मेडिकल काॅलेज के त्वचा रोग विभाग में प्रतिदिन 50 से 60 मरीज आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बिना परामर्श के दवाइयां न लें। किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार लें।
त्वचा रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. उत्कर्ष लाहौरिया ने बताया कि बाजार में मिलने वाली कई क्रीमों में स्टेरॉयड होता है। इससे यह तत्काल फायदा करती नजर आती है लेकिन लंबे समय में स्थायी दाग व कई बार गंभीर घाव की समस्या भी देती है। कई लोग चेहरे को साफ करने या गोरा होने के लिए क्रीम लगा रहे हैं, जिससे चेहरे की त्वचा लाल हो रही है। साथ ही त्वचा पतली हो रही है। इससे नसें दिखाई दे रही हैं।
वहीं, कई लोग फंगल होने पर मेडिकल स्टोर से क्रीम व दवाइयां खरीदकर सेवन कर रहे हैं। इससे धारियां बन रही हैं। कई बार फंगल इंफेक्शन बड़े हिस्से में फैल जाता है। इन दवाइयों व क्रीम के लगाने से अन्य दवा भी ठीक से कार्य नहीं करती है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। त्वचा संबंधी समस्या में बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाइयां लेना नुकसानदायक साबित हो रहा है। मेडिकल काॅलेज के त्वचा रोग विभाग में प्रतिदिन 50 से 60 मरीज आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बिना परामर्श के दवाइयां न लें। किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार लें।
त्वचा रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. उत्कर्ष लाहौरिया ने बताया कि बाजार में मिलने वाली कई क्रीमों में स्टेरॉयड होता है। इससे यह तत्काल फायदा करती नजर आती है लेकिन लंबे समय में स्थायी दाग व कई बार गंभीर घाव की समस्या भी देती है। कई लोग चेहरे को साफ करने या गोरा होने के लिए क्रीम लगा रहे हैं, जिससे चेहरे की त्वचा लाल हो रही है। साथ ही त्वचा पतली हो रही है। इससे नसें दिखाई दे रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, कई लोग फंगल होने पर मेडिकल स्टोर से क्रीम व दवाइयां खरीदकर सेवन कर रहे हैं। इससे धारियां बन रही हैं। कई बार फंगल इंफेक्शन बड़े हिस्से में फैल जाता है। इन दवाइयों व क्रीम के लगाने से अन्य दवा भी ठीक से कार्य नहीं करती है।
