{"_id":"5fc7f22f8ebc3e9b7e32ca80","slug":"car-crashed-mother-son-died-lalitpur-news-jhs1825084161","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार की टक्कर से मां बेटे की मौत, ग्रामीणों ने काटा हंगामा.","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार की टक्कर से मां बेटे की मौत, ग्रामीणों ने काटा हंगामा.
विज्ञापन
ग्राम गनगौरा में एक्सीडेंट के बाद पलटी पड़ी कार
- फोटो : LALITPUR
विज्ञापन
ललितपुर। कोतवाली के अंतर्गत ग्राम गनगौरा में एक कार ने खेत से घर लौट रही गांव की एक महिला व उसके पुत्र को टक्कर मार दी, दोनों कार के साथ घिसटते चले गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद कार भी आगे जाकर पलट गई। उधर, मां-बेटे के शव देख आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने घायल कार स्वामी और उसकी मां व बहन को घेर लिया और तीनों मारपीट दी। इसके बाद कार जलाने का प्रयास भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया और तीनों को कोतवाली ले गई।
ग्राम गनगौरा निवासी तारा राजपूत (33) पत्नी सोहन सिंह बुधवार को सुबह करीब 11 बजे अपने पुत्र निखिल (10) के साथ पति को खाना देने खेत गई थी। वापसी में निखिल अपनी छोटी साइकिल से पैदल आ रहा था। मां भी उसके साथ थी। इसी दौरान राजघाट की ओर से ललितपुर जा रही एक स्विफ्ट कार ने पैदल जा रहे मां-बेटे को टक्कर मार दी, इससे वह दोनों कार के साथ कुछ दूरी तक घिसटते चले गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार भी आगे जाकर पलट गई। जिससे उसमें सवार कार स्वामी विनय जैन (51), उसकी बहन ज्योति और मां ज्ञानवती घायल हो गई। किसी प्रकार वह पलटी कार से बाहर निकले, उसी समय सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मां-बेटे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार स्वामी विनय और दोनों महिलाओं को घेर कर मारपीट की। और कार में आग लगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तभी गांव के ही कुछ वरिष्ठ लोगों ने कार स्वामी को ग्रामीणों के कोप से बचाया और पुलिस को जानकारी दी।
हंगामे की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद पुलिस कार स्वामी व उनके साथ घायल दो महिलाओं को कोतवाली ले गई। इस घटना में विनय जैन, उनकी मां व बहन भी घायल हो गईं।
-----
इंदौर में मजदूरी करते थे पति-पत्नी, लॉकडाउन में ही लौटे थे गांव
मृतका के पति ग्राम गनगौरा निवासी सोहन सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटा दोनों पैदल सड़क किनारे जा रहे थे तभी कार ने टक्कर मार दी। उसने बताया कि वह दोनों छह वर्ष से इंदौर में मजदूरी करते थे। उसका पुत्र निखिल भी पांचवीं कक्षा में इंदौर में ही पढ़ता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह वापस अपने गांव लौट आए थे। वह पिता की खेती को देख रहा था और मजदूरी भी करता था। उसने पुत्र का दाखिला भी गांव के ही सरकारी स्कूल में करवा दिया था। अब उसकी एक ही पुत्री सोनिया (13) है।
-------
ग्रामीणों ने जा रही दूसरी कार को भी घेरा, भाग रहा कार चालक दूसरे वाहनों से टकराया
घटना के दौरान जब ग्रामीण हंगामा काट रहे थे उसी समय वहां एक अन्य कार भी पहुंची तो कुछ ग्रामीणों ने समझा कि मां-बेटे को टक्कर मारने वाली वही कार है, जिस पर ग्रामीण दूसरी कार को भी घेरने और तोड़फोड़ का प्रयास करने लगे। यह देख कार चालक बचने के लिए कार को तेजी से बैक करके भागने लगे। लेकिन उसकी दूसरे वाहनों में टक्कर हो गई, इस कारण दूसरी कार भी कुछ क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि दूसरी कार का चालक वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहा।
------
ग्राम गनगौरा में कार की टक्कर से एक महिला व उसके पुत्र की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कुछ हंगामा भी किया, जिस पर ग्रामीणों को समझाकर स्थिति संभाल ली और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। डॉ. बृजेश कुमार सिंह, अपर पुिलिस अधीक्षक।
Trending Videos
ग्राम गनगौरा निवासी तारा राजपूत (33) पत्नी सोहन सिंह बुधवार को सुबह करीब 11 बजे अपने पुत्र निखिल (10) के साथ पति को खाना देने खेत गई थी। वापसी में निखिल अपनी छोटी साइकिल से पैदल आ रहा था। मां भी उसके साथ थी। इसी दौरान राजघाट की ओर से ललितपुर जा रही एक स्विफ्ट कार ने पैदल जा रहे मां-बेटे को टक्कर मार दी, इससे वह दोनों कार के साथ कुछ दूरी तक घिसटते चले गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार भी आगे जाकर पलट गई। जिससे उसमें सवार कार स्वामी विनय जैन (51), उसकी बहन ज्योति और मां ज्ञानवती घायल हो गई। किसी प्रकार वह पलटी कार से बाहर निकले, उसी समय सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मां-बेटे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार स्वामी विनय और दोनों महिलाओं को घेर कर मारपीट की। और कार में आग लगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तभी गांव के ही कुछ वरिष्ठ लोगों ने कार स्वामी को ग्रामीणों के कोप से बचाया और पुलिस को जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हंगामे की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद पुलिस कार स्वामी व उनके साथ घायल दो महिलाओं को कोतवाली ले गई। इस घटना में विनय जैन, उनकी मां व बहन भी घायल हो गईं।
-----
इंदौर में मजदूरी करते थे पति-पत्नी, लॉकडाउन में ही लौटे थे गांव
मृतका के पति ग्राम गनगौरा निवासी सोहन सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटा दोनों पैदल सड़क किनारे जा रहे थे तभी कार ने टक्कर मार दी। उसने बताया कि वह दोनों छह वर्ष से इंदौर में मजदूरी करते थे। उसका पुत्र निखिल भी पांचवीं कक्षा में इंदौर में ही पढ़ता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह वापस अपने गांव लौट आए थे। वह पिता की खेती को देख रहा था और मजदूरी भी करता था। उसने पुत्र का दाखिला भी गांव के ही सरकारी स्कूल में करवा दिया था। अब उसकी एक ही पुत्री सोनिया (13) है।
-------
ग्रामीणों ने जा रही दूसरी कार को भी घेरा, भाग रहा कार चालक दूसरे वाहनों से टकराया
घटना के दौरान जब ग्रामीण हंगामा काट रहे थे उसी समय वहां एक अन्य कार भी पहुंची तो कुछ ग्रामीणों ने समझा कि मां-बेटे को टक्कर मारने वाली वही कार है, जिस पर ग्रामीण दूसरी कार को भी घेरने और तोड़फोड़ का प्रयास करने लगे। यह देख कार चालक बचने के लिए कार को तेजी से बैक करके भागने लगे। लेकिन उसकी दूसरे वाहनों में टक्कर हो गई, इस कारण दूसरी कार भी कुछ क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि दूसरी कार का चालक वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहा।
------
ग्राम गनगौरा में कार की टक्कर से एक महिला व उसके पुत्र की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कुछ हंगामा भी किया, जिस पर ग्रामीणों को समझाकर स्थिति संभाल ली और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। डॉ. बृजेश कुमार सिंह, अपर पुिलिस अधीक्षक।