सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Composite school Rakhwara became champion in Kabaddi and Kho-Kho

Lalitpur News: कबड्डी और खो-खो में कंपोजिट विद्यालय रखवारा बना चैंपियन

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
Composite school Rakhwara became champion in Kabaddi and Kho-Kho
ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता में कबड़्डी खेलते खिलाड़ी।
विज्ञापन
सांसद खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने किया प्रतिभाग
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
मड़ावरा। सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत आयोजित कबड्डी और खो-खो स्पर्धा में कंपोजिट विद्यालय रखवारा के प्रतिभागी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप हासिल की। ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत ने कहा कि सरकार युवाओं के चारित्रिक और शारीरिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांव-गांव में खेल मैदान बनवाए जा रहे हैं, जहां युवा तैयारी कर खेलों में भी अपना भविष्य बना सकते हैं।
ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत सौंरई स्थित मनरेगा खेल मैदान पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अनिल पटैरिया एवं ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत ने किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में पीएमश्री विद्यालय झरावटा की टीम विजेता रही। वहीं, बालक वर्ग में आचार्यश्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व बालिका वर्ग में रामकली देवी इंटर कॉलेज मड़ावरा की टीम उपविजेता रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सलिल नामदेव विजेता एवं नितेंद्र साहू उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में आकृति लक्षकार विजेता एवं अनन्या झरावटा उपविजेता रहीं। बैडमिंटन स्पर्धा के बालक वर्ग युगल में अक्षय प्रताप सिंह व प्रद्युम्न विजेता और ऋषभ एवं भानुप्रताप उपविजेता रहे। वहीं, बालिका वर्ग में अंजना और अंशिका पाल की जोड़ी विजेता व अनन्या व मानसी उपविजेता रहीं।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में यशकुमार, मयंक राज व आशीष और बालिका वर्ग में दीक्षा, चांदनी व ईशा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रवि पाल, अनिल एवं सौरभ और बालिका वर्ग में राशि, जागृति एवं मुस्कान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में देशराज, बलवंत सिंह एवं निखिल प्रताप और बालिका वर्ग में स्वाति, पूनम एवं शिवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
खेल प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय रखवारा, सीरोंन, पीएमश्री विद्यालय बम्होरीकला, झरावटा, सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा, रामकली देवी इंटर कॉलेज मड़ावरा, राजकीय हाईस्कूल रमगढ़ा, महिपाल मेमोरियल इंटर कॉलेज मड़ावरा आदि के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान बुंदेलखंड एकीकरण समिति के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश तिवारी, सीताराम परिहार, ग्राम प्रधान भगवानदास, प्रभारी एडीओ आलोक दुबे, ग्राम पंचायत अधिकारी कमलेश रिछारिया, नोडल संकुल हरिशंकर सोनी, एआरपी ब्रजेश चौरसिया, सुजान सिंह पटेल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इमरान खान ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed