{"_id":"693c6bbdfa5cbd4abd05f5d0","slug":"demolition-of-shahzad-river-bridge-begins-pedestrians-and-drivers-are-facing-problems-due-to-lack-of-service-road-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147773-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: शहजाद नदी का पुल तोड़ना शुरू, सर्विस रोड न होने से परेशान हो रहे राहगीर और वाहन चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: शहजाद नदी का पुल तोड़ना शुरू, सर्विस रोड न होने से परेशान हो रहे राहगीर और वाहन चालक
विज्ञापन
विज्ञापन
ललितेश्वरी मंदिर के पास बने पुल पर लग रहा जाम, कई किलोमीटर का चक्कर काट रहे शहरवासी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर से गुजरी शहजाद नदी पर नया पुल बनाने के लिए सेतु निगम ने पुराना पुल तोड़ना शुरू कर दिया है। हालांकि, यहां सर्विस रोड न बनाए जाने से राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है। वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहीं, इसके आगे बड़ी नहर पर पुल का निर्माण बंद पड़ा हुआ है। इससे शहर के करीब 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं।
शहर में नदीपुरा से नेहरूनगर महाविद्यालय तक पुल और पुलियों का निर्माण होने के चलते रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इससे राहगीरों और मोहल्लेवासियों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। शहर के मोहल्ला चौकाबाग स्थित बड़ी नहर का पुल बनाने का काम दो माह से चल रहा है। इसके चलते वाहनों के आवागमन को नहर किनारे संकरे रास्ते से मोड़ा गया है। इससे यहां जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।
वहीं, शहर के बीचोंबीच निकली शहजाद नदी पर अंग्रेजी शासनकाल में बना जर्जर और संकरा पुल तोड़कर यहां सात मीटर चौड़े पुल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए पुराने पुल के दोनों ओर के रास्ते को बंद कर दिया गया है। पुराने पुल को जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब तक यहां सर्विस रोड नहीं बनाई गई है। ऐसे में यहां से वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है।
हालांकि, आजादचौक वाली गली से होकर ललितेश्वरी माता मंदिर के पास नदी के पुल से वाहनों का यातायात मोड़ा गया है। ऐसे में यहां जाम लग रहा है। वहीं, नहर के पास पुलिया का काम होने के चलते हाईवे पर आने-जाने के लिए लोगों को पांच किलोमीटर तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
डायवर्जन रोड बनाने की मांग, गोविंदसागर बांध के ऊपर का रोड 24 घंटे खोलने की मांग
बुंदेलखंड विकास सेना ने शहजाद नदी के पुल का निर्माण शुरू होने से पहले यहां डायवर्जन रोड बनाने की मांग की है। पुल के दूसरी ओर कई विद्यालय और महाविद्यालय हैं। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी हैं। आवागमन प्रभावित न हो, इसके लिए डायवर्जन रोड बनाया जाए। विकास सेना के प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि गोविंदसागर बांध के ऊपर वाला मार्ग भी आवागमन के लिए 24 घंटे खोला जाए। बैठक में राजमल जैन बरया, कदीर खां, फूलचंद रजक, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, प्रदीप साहू, गफूर खां, सुजीत धानुक आदि उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी ने की एप्रोच रोड बनाने की मांग
आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर बताया कि शहजाद नदी के पुल के निर्माण के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है लेकिन अप्रोच रोड का निर्माण नहीं किया गया है। इससे छात्रों समेत अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल एप्रोच रोड बनाने की मांग की है। ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी, अनूप ताम्रकार, रमेश झा, बुद्ध सिंह बुंदेला, मीना राजा, प्रमोद नामदेव आदि के हस्ताक्षर हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर से गुजरी शहजाद नदी पर नया पुल बनाने के लिए सेतु निगम ने पुराना पुल तोड़ना शुरू कर दिया है। हालांकि, यहां सर्विस रोड न बनाए जाने से राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है। वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहीं, इसके आगे बड़ी नहर पर पुल का निर्माण बंद पड़ा हुआ है। इससे शहर के करीब 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं।
शहर में नदीपुरा से नेहरूनगर महाविद्यालय तक पुल और पुलियों का निर्माण होने के चलते रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इससे राहगीरों और मोहल्लेवासियों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। शहर के मोहल्ला चौकाबाग स्थित बड़ी नहर का पुल बनाने का काम दो माह से चल रहा है। इसके चलते वाहनों के आवागमन को नहर किनारे संकरे रास्ते से मोड़ा गया है। इससे यहां जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, शहर के बीचोंबीच निकली शहजाद नदी पर अंग्रेजी शासनकाल में बना जर्जर और संकरा पुल तोड़कर यहां सात मीटर चौड़े पुल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए पुराने पुल के दोनों ओर के रास्ते को बंद कर दिया गया है। पुराने पुल को जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब तक यहां सर्विस रोड नहीं बनाई गई है। ऐसे में यहां से वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है।
हालांकि, आजादचौक वाली गली से होकर ललितेश्वरी माता मंदिर के पास नदी के पुल से वाहनों का यातायात मोड़ा गया है। ऐसे में यहां जाम लग रहा है। वहीं, नहर के पास पुलिया का काम होने के चलते हाईवे पर आने-जाने के लिए लोगों को पांच किलोमीटर तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
डायवर्जन रोड बनाने की मांग, गोविंदसागर बांध के ऊपर का रोड 24 घंटे खोलने की मांग
बुंदेलखंड विकास सेना ने शहजाद नदी के पुल का निर्माण शुरू होने से पहले यहां डायवर्जन रोड बनाने की मांग की है। पुल के दूसरी ओर कई विद्यालय और महाविद्यालय हैं। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी हैं। आवागमन प्रभावित न हो, इसके लिए डायवर्जन रोड बनाया जाए। विकास सेना के प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि गोविंदसागर बांध के ऊपर वाला मार्ग भी आवागमन के लिए 24 घंटे खोला जाए। बैठक में राजमल जैन बरया, कदीर खां, फूलचंद रजक, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, प्रदीप साहू, गफूर खां, सुजीत धानुक आदि उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी ने की एप्रोच रोड बनाने की मांग
आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर बताया कि शहजाद नदी के पुल के निर्माण के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है लेकिन अप्रोच रोड का निर्माण नहीं किया गया है। इससे छात्रों समेत अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल एप्रोच रोड बनाने की मांग की है। ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी, अनूप ताम्रकार, रमेश झा, बुद्ध सिंह बुंदेला, मीना राजा, प्रमोद नामदेव आदि के हस्ताक्षर हैं।
