{"_id":"6944493a593303ee21054a29","slug":"during-the-inspection-of-the-cow-shelter-the-cctv-cameras-were-found-to-be-malfunctioning-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1010-148154-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: गो आश्रय केंद्र के निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरे मिले खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: गो आश्रय केंद्र के निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरे मिले खराब
विज्ञापन
विज्ञापन
- निरीक्षण में मिली कमियों को दूर करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। उपजिलाधिकारी अभिजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को तरगुवा स्थित कान्हा गोआश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कुछ कमियां मिलीं, जिन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। पशु चिकित्सक को सर्दी को देखते हुए पशुओं के स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में उपजिलाधिकारी को गोआश्रय केंद्र पर 267 पशु मिले, जिसमें एक बीमार मिला। वहीं, एक ओर की चहारदीवारी कुछ कमजोर और सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। सर्दी से बचाव के लिए जानवरों के एक सेट में तिरपाल न होने पर नगर पंचायत के कर्मचारियों को कमियां दूर करने के लिए निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गोआश्रय केंद्र में पशुओं के लिए भूसा, चारा और चोकर, गुड़ आदि पर्याप्त मात्रा में है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। उपजिलाधिकारी अभिजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को तरगुवा स्थित कान्हा गोआश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कुछ कमियां मिलीं, जिन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। पशु चिकित्सक को सर्दी को देखते हुए पशुओं के स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में उपजिलाधिकारी को गोआश्रय केंद्र पर 267 पशु मिले, जिसमें एक बीमार मिला। वहीं, एक ओर की चहारदीवारी कुछ कमजोर और सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। सर्दी से बचाव के लिए जानवरों के एक सेट में तिरपाल न होने पर नगर पंचायत के कर्मचारियों को कमियां दूर करने के लिए निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गोआश्रय केंद्र में पशुओं के लिए भूसा, चारा और चोकर, गुड़ आदि पर्याप्त मात्रा में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
