{"_id":"6941aad41a32762320070ac4","slug":"even-during-elections-liquor-will-not-be-distributed-in-the-village-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1010-148039-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: चुनाव के समय भी गांव में नहीं होने देंगे शराब का वितरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: चुनाव के समय भी गांव में नहीं होने देंगे शराब का वितरण
विज्ञापन
विज्ञापन
शराब बंदी को लेकर हुई पंचायत, सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। विकास खंड के ग्राम तरगुवा में मंगलवार को हनुमान मंदिर (पठला के बब्बा) पर ग्रामवासियों की एक पंचायत हुई। इसमें सर्वसमाज ने गांव में शराब की बिकी न होने देने और नहीं पीने का निर्णय लिया। इसमें तय किया गया कि चुनाव के समय भी गांव में शराब बंटने नहीं दिया जाएगा। पंचायत में तय हुई बातों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
पंचायत में वक्ताओं ने शराब पीने से परिवाराें में हो रहे कलह और असमय मृत्य की बात रखते हुए उससे होने वाले दुष्परिणामों को बताया। उन्होंने कहा कि शराब से से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिन बच्चों के हाथों में पुस्तकें होनी चाहिए, वह आज तंबाकू और शराब के पाउच लिए फिर रहे हैं। लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब नहीं बेचेगा। यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता है तो उसका बहिष्कार कर कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकारियों से ग्रामवासी मिलेंगे। गांव में शराब बेचते पाए जाने पर 51000 रुपये का दंड लगाया जाएगा।
शराब पीकर सार्वजनिक स्थान, किसी कार्यक्रम आदि में कोई उत्पात मचाता है तो उसे 11000 रुपये से दंडित किया जाएगा। पंचायत में पीतू राजा प्रधान बम्होरीसर, रमेश कुशवाहा, नंदलाल प्रधान तरगुवा, प्रान सिंह तोमर, शंकर रैकवार, कमलेश, इमाम खां, लक्ष्मी देवी, हरिश्चंद्र सोनी, भगवानदास, कल्यान, देवकी, जीतू रैकवार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। विकास खंड के ग्राम तरगुवा में मंगलवार को हनुमान मंदिर (पठला के बब्बा) पर ग्रामवासियों की एक पंचायत हुई। इसमें सर्वसमाज ने गांव में शराब की बिकी न होने देने और नहीं पीने का निर्णय लिया। इसमें तय किया गया कि चुनाव के समय भी गांव में शराब बंटने नहीं दिया जाएगा। पंचायत में तय हुई बातों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
पंचायत में वक्ताओं ने शराब पीने से परिवाराें में हो रहे कलह और असमय मृत्य की बात रखते हुए उससे होने वाले दुष्परिणामों को बताया। उन्होंने कहा कि शराब से से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिन बच्चों के हाथों में पुस्तकें होनी चाहिए, वह आज तंबाकू और शराब के पाउच लिए फिर रहे हैं। लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब नहीं बेचेगा। यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता है तो उसका बहिष्कार कर कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकारियों से ग्रामवासी मिलेंगे। गांव में शराब बेचते पाए जाने पर 51000 रुपये का दंड लगाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शराब पीकर सार्वजनिक स्थान, किसी कार्यक्रम आदि में कोई उत्पात मचाता है तो उसे 11000 रुपये से दंडित किया जाएगा। पंचायत में पीतू राजा प्रधान बम्होरीसर, रमेश कुशवाहा, नंदलाल प्रधान तरगुवा, प्रान सिंह तोमर, शंकर रैकवार, कमलेश, इमाम खां, लक्ष्मी देवी, हरिश्चंद्र सोनी, भगवानदास, कल्यान, देवकी, जीतू रैकवार आदि मौजूद रहे।
