{"_id":"693c6c9fcb09001b1d034e8b","slug":"farmers-will-be-paid-soon-officials-are-busy-making-the-payments-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147816-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: किसानों का होगा जल्द भुगतान, अधिकारी भुगतान कराने में जुटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: किसानों का होगा जल्द भुगतान, अधिकारी भुगतान कराने में जुटे
विज्ञापन
विज्ञापन
636 किसानों ने क्रय केंद्रों पर बेची 2116 मीट्रिक टन मूंगफली
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में किसानों को मूंगफली और उड़द का उचित मूल्य दिलाने के लिए शासन के निर्देश पर मूंगफली और उड़द खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं। सभी केंद्रों पर मूंगफली की कुल 2116 मीट्रिक टन और उड़द की खरीद 1001 मीट्रिक टन हो गई है। इनका भुगतान न होने पर अब जिलाधिकारी के निर्देश पर सहकारिता अधिकारी किसानों को जल्द से जल्द भुगतान में जुट गए हैं।
जनपद में मूंगफली खरीद के लिए 28 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इन सभी क्रय केंद्रों पर 636 किसानों से हुई 2116 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद कर ली गई है। इनमें पीसीएफ के केंद्रों पर 313 किसानों से 1019 मीट्रिक टन, पीसीयू के केंद्रों पर 105 किसानों से 397 मीट्रिक टन, यूपीएसएस के केंद्रों पर 129 किसानों से 436 मीट्रिक टन और जैफेड के 89 क्रय केंद्रों पर 263 मीट्रिक टन खरीद की गई है।
इस प्रकार सभी केंद्रों पर कुल 636 किसानों से 3116 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद हो गई है और इसका मूल्य कुृल 1537.32 लाख रुपये है। जबकि उड़द के सभी क्रय केंद्रों पर 275 किसानों से कुल 1001 मीट्रिक टन की खरीद की गई है और इसका कल 781.32 लाख रुपये है। इनका भुगतान अभी नहीं हुआ है। हालांकि विभागीय अधिकारियों के अनुसार सभी किसानों का जल्द से जल्द भुगतान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वर्जन
जनपद में मूंगफली और उड़द की खरीद क्रय केंद्रों पर किसानों से की जा रही है। अब तक मूंगफली की खरीद 2116 मीट्रिक टन और उड़द की खरीद 1001 मीट्रिक टन हो गई है। सभी किसानों का खरीद होने के बाद अब भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। - अर्विन मेहर सिंह, एआर कोऑपरेटिव
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में किसानों को मूंगफली और उड़द का उचित मूल्य दिलाने के लिए शासन के निर्देश पर मूंगफली और उड़द खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं। सभी केंद्रों पर मूंगफली की कुल 2116 मीट्रिक टन और उड़द की खरीद 1001 मीट्रिक टन हो गई है। इनका भुगतान न होने पर अब जिलाधिकारी के निर्देश पर सहकारिता अधिकारी किसानों को जल्द से जल्द भुगतान में जुट गए हैं।
जनपद में मूंगफली खरीद के लिए 28 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इन सभी क्रय केंद्रों पर 636 किसानों से हुई 2116 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद कर ली गई है। इनमें पीसीएफ के केंद्रों पर 313 किसानों से 1019 मीट्रिक टन, पीसीयू के केंद्रों पर 105 किसानों से 397 मीट्रिक टन, यूपीएसएस के केंद्रों पर 129 किसानों से 436 मीट्रिक टन और जैफेड के 89 क्रय केंद्रों पर 263 मीट्रिक टन खरीद की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रकार सभी केंद्रों पर कुल 636 किसानों से 3116 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद हो गई है और इसका मूल्य कुृल 1537.32 लाख रुपये है। जबकि उड़द के सभी क्रय केंद्रों पर 275 किसानों से कुल 1001 मीट्रिक टन की खरीद की गई है और इसका कल 781.32 लाख रुपये है। इनका भुगतान अभी नहीं हुआ है। हालांकि विभागीय अधिकारियों के अनुसार सभी किसानों का जल्द से जल्द भुगतान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वर्जन
जनपद में मूंगफली और उड़द की खरीद क्रय केंद्रों पर किसानों से की जा रही है। अब तक मूंगफली की खरीद 2116 मीट्रिक टन और उड़द की खरीद 1001 मीट्रिक टन हो गई है। सभी किसानों का खरीद होने के बाद अब भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। - अर्विन मेहर सिंह, एआर कोऑपरेटिव
