{"_id":"69444cb795779abd5301c864","slug":"following-the-accidental-deaths-of-two-sisters-in-law-the-house-is-filled-with-grief-and-the-children-are-weeping-for-their-mothers-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-148164-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: देवरानी-जेठानी की दुर्घटना में मौत के बाद घर में पसरा मातम, बच्चे बिलख रहे मां के लिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: देवरानी-जेठानी की दुर्घटना में मौत के बाद घर में पसरा मातम, बच्चे बिलख रहे मां के लिए
विज्ञापन
विज्ञापन
- 13 दिसंबर को एमपी बार्डर पर अमझराघाटी के पास ट्रक की टक्कर से दोनों हुई थीं घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत एमपी बार्डर पर अमझराघाटी के पास हाईवे पर 13 दिसंबर की रात को ट्रक की टक्कर से घायल हुई देवरानी-जेठानी की तीन दिन के अंतराल में मौत होने से परिवार में मातम छाया हुआ है। दोनों महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चेअपनी मां की याद में बिलख रहे है। हालांकि घर की अन्य महिलाएं व रिश्तेदार इन बच्चों को दिलासा देकर सांत्वना दे रहे हैं।
मोहल्ला तालाबपुरा निवासी सुरेश कुशवाहा 13 दिसंबर को अपनी 35 वर्षीय पत्नी रामदेवी और छोटे भाई विक्रम व उसकी 25 वर्षीय पत्नी रेशमा सहित परिवार की शशि पत्नी आनंद के साथ अमझरा घाटी टैक्सी से गया था। रात करीब आठ बजे जब सभी लोग घर आने की तैयारी कर रहे थे तो उनकी टैक्सी खराब हो गई थी। जिसके बाद सभी हाईवे पर दूसरी तरफ किनारे खड़े हो गए थे और वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी सागर की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने रामदेवी, रेशमा और शशि टक्कर मार दी थी। जिससे तीनों गंभीर घायल हो गई थी। समीपवर्ती एमपी के सागर में रामदेवी की मौत हो गई थी। जबकि देवरानी रेशमा ने 16 दिसंबर को भोपाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। परिवार में एक साथ दो महिलाओं की मौत होने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। सबसे ज्यादा हालत खराब तो रामदेवी के पांच साल के पुत्र कार्तिक की हो रही है। वह अपनी मां को याद करते हुए रो रहा है। वहीं रेशमा की नौ माह की बच्ची भी मां के लिए बिलख रही है। हालांकि घर की अन्य महिलाएं व रिश्तेदार इन बच्चों को दिलासा देकर चुप करवाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दुर्घटना में घायल तीसरी महिला शशि का इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत एमपी बार्डर पर अमझराघाटी के पास हाईवे पर 13 दिसंबर की रात को ट्रक की टक्कर से घायल हुई देवरानी-जेठानी की तीन दिन के अंतराल में मौत होने से परिवार में मातम छाया हुआ है। दोनों महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चेअपनी मां की याद में बिलख रहे है। हालांकि घर की अन्य महिलाएं व रिश्तेदार इन बच्चों को दिलासा देकर सांत्वना दे रहे हैं।
मोहल्ला तालाबपुरा निवासी सुरेश कुशवाहा 13 दिसंबर को अपनी 35 वर्षीय पत्नी रामदेवी और छोटे भाई विक्रम व उसकी 25 वर्षीय पत्नी रेशमा सहित परिवार की शशि पत्नी आनंद के साथ अमझरा घाटी टैक्सी से गया था। रात करीब आठ बजे जब सभी लोग घर आने की तैयारी कर रहे थे तो उनकी टैक्सी खराब हो गई थी। जिसके बाद सभी हाईवे पर दूसरी तरफ किनारे खड़े हो गए थे और वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी सागर की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने रामदेवी, रेशमा और शशि टक्कर मार दी थी। जिससे तीनों गंभीर घायल हो गई थी। समीपवर्ती एमपी के सागर में रामदेवी की मौत हो गई थी। जबकि देवरानी रेशमा ने 16 दिसंबर को भोपाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। परिवार में एक साथ दो महिलाओं की मौत होने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। सबसे ज्यादा हालत खराब तो रामदेवी के पांच साल के पुत्र कार्तिक की हो रही है। वह अपनी मां को याद करते हुए रो रहा है। वहीं रेशमा की नौ माह की बच्ची भी मां के लिए बिलख रही है। हालांकि घर की अन्य महिलाएं व रिश्तेदार इन बच्चों को दिलासा देकर चुप करवाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दुर्घटना में घायल तीसरी महिला शशि का इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
