{"_id":"693b18783417fc01060a74ea","slug":"gi-mapping-of-the-districts-products-will-be-done-cdo-gave-instructions-to-the-concerned-departments-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147730-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: जनपद के उत्पादनों की होगी जीआई मैपिंग, सीडीओ ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: जनपद के उत्पादनों की होगी जीआई मैपिंग, सीडीओ ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
एक जनपद, एक उत्पाद के तहत तैयार की जा रही कार्ययोजना
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शासन ने जनपद के विशेष उत्पादों का जीआई मैपिंग कराने का निर्णय लिया है। एक जनपद एक उत्पादन के तहत यह मैपिंग की जा रही है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यान, कृषि और वन विभाग को निर्देश दिए हैं। विभागों के बताए उत्पादों में एक उत्पाद को जिलास्तरीय कमेटी जीआई टैग कर शासन को भेजेगी।
प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जनपद को एक अलग पहचान देने के लिए एक जनपद, एक उत्पाद योजना का संचालन किया है। इसके तहत, जिले का उत्पाद चयन करने के प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। इसमें फल, अनाज, जड़ीबूटी आदि को शामिल किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में सर्वाधिक होने वाले उत्पाद को चयन करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में सफेद मूसली, काला उड़द, कोदों, बेल, कमल ककड़ी व कमल गट्टा के नाम सामने आए हैं। इन सभी के उत्पादन व विशेषता के संबंध में विशेष रिपोर्ट मांगी गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शासन ने जनपद के विशेष उत्पादों का जीआई मैपिंग कराने का निर्णय लिया है। एक जनपद एक उत्पादन के तहत यह मैपिंग की जा रही है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यान, कृषि और वन विभाग को निर्देश दिए हैं। विभागों के बताए उत्पादों में एक उत्पाद को जिलास्तरीय कमेटी जीआई टैग कर शासन को भेजेगी।
प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जनपद को एक अलग पहचान देने के लिए एक जनपद, एक उत्पाद योजना का संचालन किया है। इसके तहत, जिले का उत्पाद चयन करने के प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। इसमें फल, अनाज, जड़ीबूटी आदि को शामिल किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में सर्वाधिक होने वाले उत्पाद को चयन करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में सफेद मूसली, काला उड़द, कोदों, बेल, कमल ककड़ी व कमल गट्टा के नाम सामने आए हैं। इन सभी के उत्पादन व विशेषता के संबंध में विशेष रिपोर्ट मांगी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
