{"_id":"6941a8353001fd2b950c3d44","slug":"instructors-found-absent-during-dms-inspection-instructions-to-deduct-honorarium-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-148057-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले अनुदेशक, मानदेय काटने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले अनुदेशक, मानदेय काटने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय सिविल लाइन के निरीक्षण में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने पर लगाई फटकार
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने कंपोजिट विद्यालय सिविल लाइन का निरीक्षण किया। इसमें विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों को फटकार लगाई गई। बच्चों से संवाद कर शिक्षण कार्य, मिड-डे मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अनुदेशक के गैरहाजिर मिलने पर मानदेय काटने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 309 बच्चों के सापेक्ष 163 बच्चे मिले। तीन सहायक अध्यापक, तीन अनुदेशक एवं एक शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। इनमें सहायक अध्यापक पुनीता खरे, अनुदेशक विनीता अवकाश पर थीं। अनुदेशक वर्षा नामदेव अनुपस्थित पाई गईं। सहायक अध्यापक तरन्नुम जहां एवं रेशमा बेगम उपस्थित पाई गई। निरीक्षण के समय नगर शिक्षा अधिकारी नीतू वर्मा को डीएम ने निर्देश दिए कि अनुपस्थित अनुदेशक का एक दिन का मानदेय काटा जाए। यह भी निर्देश दिए गए कि एक साथ सभी शिक्षकों को अवकाश ना दिया जाए, अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश दिए जाएं, जिससे विद्यालय संचालन में परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्मार्ट टीवी कक्ष का भी निरीक्षण किया और बच्चों को स्मार्ट टीवी के माध्यम से शैक्षणिक कार्य कराने के निर्देश दिए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने कंपोजिट विद्यालय सिविल लाइन का निरीक्षण किया। इसमें विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों को फटकार लगाई गई। बच्चों से संवाद कर शिक्षण कार्य, मिड-डे मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अनुदेशक के गैरहाजिर मिलने पर मानदेय काटने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 309 बच्चों के सापेक्ष 163 बच्चे मिले। तीन सहायक अध्यापक, तीन अनुदेशक एवं एक शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। इनमें सहायक अध्यापक पुनीता खरे, अनुदेशक विनीता अवकाश पर थीं। अनुदेशक वर्षा नामदेव अनुपस्थित पाई गईं। सहायक अध्यापक तरन्नुम जहां एवं रेशमा बेगम उपस्थित पाई गई। निरीक्षण के समय नगर शिक्षा अधिकारी नीतू वर्मा को डीएम ने निर्देश दिए कि अनुपस्थित अनुदेशक का एक दिन का मानदेय काटा जाए। यह भी निर्देश दिए गए कि एक साथ सभी शिक्षकों को अवकाश ना दिया जाए, अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश दिए जाएं, जिससे विद्यालय संचालन में परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्मार्ट टीवी कक्ष का भी निरीक्षण किया और बच्चों को स्मार्ट टीवी के माध्यम से शैक्षणिक कार्य कराने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
