{"_id":"693c6bdb68a24f33be05bfc5","slug":"karimnagars-waterlogging-problem-will-soon-be-resolved-with-the-construction-of-a-concrete-road-and-drains-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-147777-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: करीमनगर में जलभराव की समस्या जल्द होगी दूर, सीसी सड़क और नाली का होगा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: करीमनगर में जलभराव की समस्या जल्द होगी दूर, सीसी सड़क और नाली का होगा निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
गली में सात लाख रुपये से जल्द शुरू होगा कार्य, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगर पालिका के वार्ड 16 आजादपुरा प्रथम के मोहल्ला करीमनगर की गली में जलभराव की समस्या जल्द ही दूर होगी। गली में 7.13 लाख रुपये से सीसी सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही निर्माण शुरू कराया जाएगा।
शहर के मोहल्ला करीम नगर में कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। नालियों के पानी की निकासी न होने से गली में पानी जमा हो रहा है। वर्तमान में हालत यह है कि गली में पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। मोहल्लावासियों ने पत्थर रखकर निकलना शुरू किया तो अधिक पानी जमा होने से पत्थर भी डूब गए। ऐसे में लोग दूषित पानी से होकर निकल रहे हैं। स्कूली बच्चे अकेले नहीं निकल पा रहे हैं।
समस्या को लेकर संवाद न्यूज एजेंसी ने 30 नवंबर को अमर उजाला के पेज नंबर तीन पर ''गली में जमा पानी तो सड़क भी पड़ी खस्ताहाल'' नामक शीर्षक के साथ समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद हरकत में आए पालिका प्रशासन ने लंबित पड़ी टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। सड़क बनने से मोहल्ले के कई परिवारों की आबादी को सुविधा होगी।
वर्जन
करीमनगर में जलभराव की समस्या को संज्ञान में लेकर सड़क और नाली निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। - दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगर पालिका के वार्ड 16 आजादपुरा प्रथम के मोहल्ला करीमनगर की गली में जलभराव की समस्या जल्द ही दूर होगी। गली में 7.13 लाख रुपये से सीसी सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही निर्माण शुरू कराया जाएगा।
शहर के मोहल्ला करीम नगर में कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। नालियों के पानी की निकासी न होने से गली में पानी जमा हो रहा है। वर्तमान में हालत यह है कि गली में पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। मोहल्लावासियों ने पत्थर रखकर निकलना शुरू किया तो अधिक पानी जमा होने से पत्थर भी डूब गए। ऐसे में लोग दूषित पानी से होकर निकल रहे हैं। स्कूली बच्चे अकेले नहीं निकल पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
समस्या को लेकर संवाद न्यूज एजेंसी ने 30 नवंबर को अमर उजाला के पेज नंबर तीन पर ''गली में जमा पानी तो सड़क भी पड़ी खस्ताहाल'' नामक शीर्षक के साथ समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद हरकत में आए पालिका प्रशासन ने लंबित पड़ी टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। सड़क बनने से मोहल्ले के कई परिवारों की आबादी को सुविधा होगी।
वर्जन
करीमनगर में जलभराव की समस्या को संज्ञान में लेकर सड़क और नाली निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। - दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद
