सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Lalitpur: Municipality Ward 11...People of Civil Line III are facing problems of road and electricity.

ललितपुर: नगर पालिका वार्ड 11...सड़क और बिजली की समस्या से जूझ रहे सिविल लाइन तृतीय के लोग

संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर Published by: दीपक महाजन Updated Mon, 24 Nov 2025 04:34 PM IST
सार

नगर पालिका के वार्ड 11 सिविल लाइन तृतीय में कच्ची सड़क व बिजली की समस्या गहरा संकट बना हुआ है। यहां नगर के आगे से सिद्दनपुल तक आधा दर्जन से अधिक गलियों में सड़क नहीं है।

विज्ञापन
Lalitpur: Municipality Ward 11...People of Civil Line III are facing problems of road and electricity.
वार्ड 11 का हाल - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर पालिका के वार्ड 11 सिविल लाइन तृतीय में कच्ची सड़क व बिजली की समस्या गहरा संकट बना हुआ है। यहां नगर के आगे से सिद्दनपुल तक आधा दर्जन से अधिक गलियों में सड़क नहीं है। वहीं विद्युत खंभों के अभाव में लंबी केबल डली हुई है जो कभी भी लोगों के लिए खतरा साबित हो सकती है।
Trending Videos


सिविल लाइन तृतीय में एक दर्जन से अधिक गलियों में सड़क का अभाव है। यहां पर आईटीआई के पास से गोविंदसागर बांध की नहर तक गलियों में सड़क नहीं है। घरों का दूषित पानी रास्ते में बह रहा है। सड़क न होने से स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है। बारिश के मौसम में सुरक्षित चलना तक मुश्किल हो जाता है। वहीं, नाला के पास तीन गलियों में बिजली का संकट बना हुआ है। यही हाल तहसील के पास स्थित कॉलोनी का है। सड़क किनारे के घरों में विद्युत कनेक्शन हैं, आगे अधिक दूरी पर होने के कारण आवेदन करने के बाद कनेक्शन नहीं मिल पाता है। ऐसे में बिजली की किल्लत से जूझ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्य मार्ग में नहर किनारे पड़ा कचरा
सदनशाह से सिद्दन मंदिर मार्ग में नहर किनारे कचरा पड़़ा हुआ है। इसका उठान न होने से पॉलिथीन सड़क पर उड़कर आ रही हैं। वहीं, महिला थाना से नहर मार्ग में कचरा की मात्रा कम नहीं हो पा रही है। कचरा सड़ने से दुर्गंध उठ रही है।

सभासद के घर के सामने नाला बना परेशानी
सभासद के घर के सामने से निकले नाला का निर्माण नहीं हो सका है। नाला का निर्माण न होने से इसका आकार विशाल हो गया है। इसके पास से निकलना मुश्किल हो रहा है। कई बार इसके गिरने से लोग चुटहिल तक हो रहे हैं। इससे लोग रात में निकलने से भय के साये में रहने को मजबूर हैं।

इनका यह है कहना
गली में सड़क का अभाव है। बिजली भी नहीं है। ऐसे में रात में अंधेरा पसरा रहता है।- करन सोनी
रास्ते में बिजली के खंभे के अभाव में बिजली की समस्या बनी हुई है। खंभा लगवाए जाएं।- नीलम शर्मा
तहसील के पास कॉलोनी में कई गलियों में सड़क न होने से आवागमन में दिक्कत हो रही है।- परवेज पठान
वार्ड में एक दर्जन से अधिक गलियों में सड़क नहीं है। खंभों पर स्ट्रीट लाइटों की कमी है। - मोहम्मद मुस्तफा, सभासद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed