सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Lalitpur: Vehicles are parked on the roads of Municipality Ward 10, making walking difficult.

Lalitpur: नगरपालिका वार्ड 10 का हाल...कटरा बाजार में सड़कों पर खड़े रहते हैं वाहन, पैदल चलना दुश्वार

संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर Published by: दीपक महाजन Updated Sun, 23 Nov 2025 05:35 PM IST
सार

नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 कटरा बाजार में सड़कें और गलियां वाहन स्टैंड बन गई हैं। यहां रास्ते पर बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है।

विज्ञापन
Lalitpur: Vehicles are parked on the roads of Municipality Ward 10, making walking difficult.
अतिक्रमण की चपेट में बाजार की सड़क - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 कटरा बाजार में सड़कें और गलियां वाहन स्टैंड बन गई हैं। यहां रास्ते पर बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है। दिन में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार शिकायत के बाद भी इसका निस्तारण नहीं हो सका है।
Trending Videos


कटरा बाजार को शहर का प्रमुख स्थान माना जाता है। इसमें सोना-चांदी, लोहा-पीतल बाजार, साड़ी बाजार, चूड़ी लाइन, जड़ी-बूटी बाजार, समेत किराना और अन्य प्रमुख दुकानें लगती हैं। इससे क्षेत्र में अधिक भीड़ होती है लेकिन वार्ड में सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। पार्किंग स्थल न होने से गलियां ही वाहन स्टैंड बन गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण
वार्ड में मुख्य मार्ग महावीर प्याऊ से लेकर सावरकर चौराहे तक सड़क का फुटपाथ अतिक्रमण में गुम हो गया है। दुकानों के आगे खड़े हो रहे वाहन और परेशानी बढ़ाते हैं। इससे सुरक्षित पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है। वहीं, सावरकर चौराहे से कटरा बाजार की गली के बीच दो पहिया वाहन खड़े हो रहे हैं। साड़ी लाइन और चूड़ी लाइन के मुख्य मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण है। वहीं, बीच में खड़े दो पहिया वाहन से जाम की स्थिति बनी हुई है। महज तीन फिट का रास्ता बचता है। ऐसे में एक भी बाइक के आने से लोगों का निकलना मुश्किल होता है। दोनों ओर दिन भर जाम की स्थिति रहती है। हद तो तब हो गई, जब नो इंट्री का बोर्ड भी लगा हुआ है। इसके बाद भी लोग बेखौफ वाहन खड़ा कर निकल जाते हैं।

पेयजल व्यवस्था बदहाल
वार्ड में मुख्य सड़क किनारे स्थित महावीर प्याऊ बदहाल पड़ी हुई है। इसके नलों में टोंटी तक नहीं बची है। इसकी सफाई तक नहीं हुई है। लंबे समय से बंद होने से लोगों ने पानी की उम्मीद तक छोड़ दी है। यही नहीं, इसके पास स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूलाल फूलमाली का स्मारक बना हुआ है। इसके दो ओर दुकानें लगी हुई हैं।

इनका यह है कहना
वार्ड में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इसमें तेजी लाई जाए, जिससे दूरदराज इलाके से आने वाली महिलाओं और पुरुषों को सुविधा मिल सके। - मुकेश तामियां
वार्ड में वाहन पार्किंग की सुविधा न होने से गली पार्किंग स्टैंड बन गई है। इससे ग्राहक और दुकानदारों को परेशानी हो रही है। - संजय जैन
वार्ड में अतिक्रमण बड़ी समस्या बनी हुई है। महावीर प्याऊ बंद पड़ी है। इसे जल्द ही चालू कराया जाएगा। - सोनाली जैन, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed