सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Lalitpur: Ward number nine of the municipality...unpaved streets built outside the luxurious building

Lalitpur: नगर पालिका का वार्ड नौ...आलीशन भवन के बाहर बनीं कच्ची गलियां, सड़कों पर भरा गंदा पानी

संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर Published by: दीपक महाजन Updated Sat, 22 Nov 2025 12:51 PM IST
सार

नगर पालिका के वार्ड नौ सिविल लाइन प्रथम में भवन तो आलीशान बने हुए हैं। लेकिन कच्ची सड़क और कई जगह रास्ते में दूषित पानी का जलभराव बना हुआ है। स्ट्रीट लाइटों के अभाव में गलियों में अंधेरा पसरा है।
 

विज्ञापन
Lalitpur: Ward number nine of the municipality...unpaved streets built outside the luxurious building
वार्ड की खराब पड़ी सड़क - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर पालिका के वार्ड नौ सिविल लाइन प्रथम में भवन तो आलीशान बने हुए हैं। लेकिन कच्ची सड़क और कई जगह रास्ते में दूषित पानी का जलभराव बना हुआ है। स्ट्रीट लाइटों के अभाव में गलियों में अंधेरा पसरा है।
Trending Videos


सिविलाइन के मोहल्ला चांदमारी क्षेत्र की कई गलियों में सड़क नहीं होने से कच्चे रास्ते आलीशान इमारतों की साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यहां पर सिद्दनमार्ग श्रम विभाग कार्यालय की आगे वाली गली में लगभग एक किलोमीटर तक सड़क का अभाव बना हुआ है। वाहनों की निकासी से रास्ता गड्ढों में तब्दील हो गया है। रास्ता में कई जगह जलभराव बना हुआ है। इससे दो पहिया वाहन तो दूर पैदल तक सुरक्षित नहीं चल पा रहे हैं। वहीं वसुंधरा कॉलोनी, बिरथरे वाली गली, आश्रम के पास रास्ता खराब बना हुआ है। इससे लोग आने जाने के लिए परेशान हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




 

Lalitpur: Ward number nine of the municipality...unpaved streets built outside the luxurious building
पानी की निकासी न होने पर रास्ते में जलभराव - फोटो : संवाद
खाली प्लाट बने कचरा घर
वसुंधरा कॉलोनी, चांदमारी से एसडीएस के पीछे वाली गली में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। उठान न होने से पॉलीथीन और कचरा नालियों में जमा हो रहे हैं। ऐसे में राहगीरों को आवागमन के लिए परेशानी बनी हुई है। साथ ही बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

घरों तक पाइपलाइन पहुंची लेकिन पानी नहीं
वार्ड में जीआरपी थाना के पीछे स्थिति गलियों में पेयजल संकट बना हुआ है। यहां पर पाइपलाइन तो बिछाई गई है। लेकिन, आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में नल महज शोपीस साबित हो रहे हैं। लोगों को हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर हैं। इससे लोगों का समय भी बर्बाद हो रहा है।

वार्डवासियों का यह है कहना
घर में पानी की सुविधा को नल तो लगे हैं। लेकिन, आपूर्ति वर्षों से ठप पड़ी है।- बंटी रैकवार
वार्ड में टंकी बनने पर पानी मिलने की उम्मीद लगाई थी, लेकिन अब तक पानी नहीं मिल सका है।- दीपक पंथ
सड़क न होने से सुरक्षित चलना मुश्किल है। सड़क व नाली का निर्माण कराया जाए।- राघवेंद्र यादव
वार्ड में दस गलियों में सड़क की आवश्यकता है। 60 स्ट्रीट लाइटों की कमी बनी हुई है। वहीं, जीआरपी थाना के पीछे क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप बनी हुई है।- अशोक पंथ, सभासद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed