{"_id":"69217198fd44e44d4b0d3331","slug":"lalitpur-case-filed-against-three-on-complaint-of-panchayat-secretary-in-cowshed-case-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: गौशाला प्रकरण में पंचायत सचिव की तहरीर पर मामला दर्ज, जबरन वीडियाे बनाकर अवैध रुपए मांगने का है आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: गौशाला प्रकरण में पंचायत सचिव की तहरीर पर मामला दर्ज, जबरन वीडियाे बनाकर अवैध रुपए मांगने का है आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 22 Nov 2025 01:53 PM IST
सार
सचिव का आरोप है कि युवक गौशाला के अंदर जबरन घुस गये और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। अवैध रुपयों की मांग की करते हुए मारपीट भी की गई। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विज्ञापन
एफआईआर दर्ज।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
थाना गिरार इलाके के डगडगी गौशाला का वीडियो बनाने के मामले में ग्राम पंचायत सचिव की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौशाला का वायरल होने के बाद डीएम ने जांच के लिए टीम भेजी थी। बताया गया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने के बाद शुक्रवार की शाम को वहां पर वीडियो बना रहे दो युवकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी जिसका वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में पंचायत सचिव इन्देश कुमार गौतम की तहरीर पर पुलिस ने देवेंद्र कौशिक, मनोज कुशवाहा, अरविंद मिश्रा के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सचिव इंद्रेश का आरोप है कि युवक गौशाला के अंदर जबरन घुसे और अपमानित करके गाली दी। जान से मारने की धमकी देकर अवैध रुपयों की मांग करते हुए लात घूंसों से पिटाई की। थाना गिरार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीडियो बनाने वाले युवकों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए पोस्ट डाल रहे हैं।
हमले में घायल युवक का चल रहा उपचार
गौशाला का वीडियो बना रहे देवेंद्र कौशिक को करीब एक दर्जन से अधिक महिला और पुरूष ने घेरकर मारपीट कर दी थी। जिसमें वह घायल हो गया था। देर रात उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करता है।
गौशाला का वायरल वीडियो...
Trending Videos
गौशाला का वायरल होने के बाद डीएम ने जांच के लिए टीम भेजी थी। बताया गया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने के बाद शुक्रवार की शाम को वहां पर वीडियो बना रहे दो युवकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी जिसका वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में पंचायत सचिव इन्देश कुमार गौतम की तहरीर पर पुलिस ने देवेंद्र कौशिक, मनोज कुशवाहा, अरविंद मिश्रा के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सचिव इंद्रेश का आरोप है कि युवक गौशाला के अंदर जबरन घुसे और अपमानित करके गाली दी। जान से मारने की धमकी देकर अवैध रुपयों की मांग करते हुए लात घूंसों से पिटाई की। थाना गिरार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीडियो बनाने वाले युवकों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए पोस्ट डाल रहे हैं।
हमले में घायल युवक का चल रहा उपचार
गौशाला का वीडियो बना रहे देवेंद्र कौशिक को करीब एक दर्जन से अधिक महिला और पुरूष ने घेरकर मारपीट कर दी थी। जिसमें वह घायल हो गया था। देर रात उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौशाला का वायरल वीडियो...