सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Lalitpur: Municipality Ward 13... dilapidated road, high tension line on rooftops

Lalitpur: समस्याओं से जूझ रहा नगर पालिका वार्ड 13, जर्जर सड़क, छतों पर हाईटेंशन लाइन, स्ट्रीट लाइटों का अभाव

संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर Published by: दीपक महाजन Updated Wed, 26 Nov 2025 10:44 AM IST
सार

नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 मोहल्ला घुसयाना में सुविधाएं दम तोड़ रही हैं। यहां पर अधिकांश सड़कें मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल हो गई है। दो दर्जन से अधिक घरों पर झूल रहे हाईटेंशन लाइन के तार मुसीबत बने हुए हैं।

विज्ञापन
Lalitpur: Municipality Ward 13... dilapidated road, high tension line on rooftops
मरम्मत के अभाव में सड़क खराब - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 मोहल्ला घुसयाना में सुविधाएं दम तोड़ रही हैं। यहां पर अधिकांश सड़कें मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल हो गई है। वाहनों की निकासी से धूल के गुबार उड़ रहे हैं। वहीं अन्य गलियां कच्ची तो जर्जर सड़क से सुरक्षित चलना तक दुश्वार हो गया है। यही नहीं दो दर्जन से अधिक घरों पर झूल रहे हाईटेंशन लाइन के तार मुसीबत बने हुए हैं। ऐसे में ढाई वर्ष के विकास की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
Trending Videos


घुसयाना में पिसनारी-घुसयाना मार्ग शहर से राजघाट, ब्लॉक जखौरा समेत 50 गांव समेत मध्य प्रदेश आने-जाने का प्रमुख मार्ग है। इससे दो किलोमीटर का चक्कर बच जाता है। इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग दस हजार से अधिक लोग व सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। लेकिन, दस वर्ष से मरम्मत के अभाव में सड़क खस्ताहाल हो गई है। पुल भी जर्जर हालत में हो गया है। मार्ग से सुरक्षित निकलना तक मुश्किल है। दो पहिया वाहन तो अनियंत्रित तक होकर गिर तक जाते हैं। वही वाहनों की निकासी से धूल के गुबार उड़ रहे हैं। वहीं नहर मार्ग से लगी गलियां कच्ची बनी हुई हैं। इनमें नालियों के पानी से दलदल हो गया है। इससे मोहल्लावासी घर तक वाहन तक नहीं ले पा रहे हैं। बारिश में हालत और भी बदहाल हो जाती है। वहीं स्ट्रीट लाइटों की भी कमी बनी हुई है। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




मरम्मत के अभाव में सड़क खस्ताहाल, वीडियो...

 

Lalitpur: Municipality Ward 13... dilapidated road, high tension line on rooftops
छत के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन - फोटो : संवाद
छतों पर काल बनकर झूल रहे हाईटेंशन लाइन के तार
वार्ड में पिसनारी में नहर मार्ग से सटे मोहल्ला में हाईटेंशन लाइन के तार काल बनकर झूल रहे हैं। यहां पर कई घरों के छतों से महज तीन से चार फिट ऊंचाई पर हैं तो वहीं कुछ तार तो छतों को छू रहे हैं। इनमें कई लोगों ने छत को तारों के छूने से बचाव के लिए लकड़ी के खंभा लगाकर ऊंचा कर दिया है। वहीं कुछ ने तारों पर पाइप डाल दिया है। इन तारों के चलते लोग अपने छतों पर नहीं जा पा रहे हैं। सर्दी में घरों में ठिठुरने को मजबूर हैं। इन तारों की मरम्मत न होने से जर्जर हालत तक में बने हुए हैं। कई बार इनके गिरने से घटनाएं तक हो गईं हैं। ऐसे में लोग भय के साये में रहने को मजबूर हैं। समस्या से दो दर्जन से अधिक परिवार जूझ रहे हैं।

नहर मार्ग पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया दे रही दुर्घटना को दावत
राजघाट मार्ग से गोविंदसागर बांध की बांयी नगर पर पिसनारी में पुलिया बनाई गई है। पुलिया का निर्माण एक दशक से अधिक समय पहले किया गया था। इसमें सुरक्षित निकासी के लिए सुरक्षा दीवार बनाई गई थी। अनेदखी के चलते दीवार गायब हो गई है। मरमत न होने से मार्ग में सुरक्षित निकलना तक मुश्किल हो रहा है। यही नहीं मार्ग में मोड़ होने से वाहन चालकों को जानकारी तक नहीं हो पाती है। ऐसे में किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

इन्होंने यह कहा
पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं है। मोड़ होने से जानकारी नहीं हो पाती है। गहराई अधिक होने बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।- महेश विश्वकर्मा
गली में सड़क न होने से आवगामन में परेशानी हो रही है। नालियों का पानी रास्ता में जमा बना हुआ है।- रामकुमार सिंह
छत पर हाईटेंशन लाइन के तार झूल रहे हैं। इससे छत पर जाना मुश्किल हो रहा है। दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।- शिवाजी राजा
वार्ड में ढाई वर्ष के कार्यकाल में 10 सड़कों व एक पुलिया का निर्माण कराया है। 20 सड़कें बोर्ड बैठक में स्वीकृत हैं। 25 गलियों में सड़क के प्रस्ताव रखे जाएंगे। 50 स्ट्रीट लाइटों की की आवश्यकता है।- सविता गिरधारी कुशवाहा, वार्ड सभासद


छतों पर काल बनकर झूल रहे हाईटेंशन लाइन का वीडियो...

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed