{"_id":"6946738f83ce22cec204e9c0","slug":"lalitpur-murder-of-youth-in-bachrai-village-creates-panic-pac-deployed-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: बछरई गांव में युवक की हत्या से दहशत, पीएसी हुई तैनात, दोस्त के घर से हुआ था शव बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: बछरई गांव में युवक की हत्या से दहशत, पीएसी हुई तैनात, दोस्त के घर से हुआ था शव बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 20 Dec 2025 03:31 PM IST
सार
आशंका जताई जा रही है कि दोस्त ने शराब पार्टी के दौरान घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मृतक के दोस्त की तलाश में जुट हुई है।
विज्ञापन
गांव में पहुंचा पुलिस बल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
थाना नाराहट इलाके के बछरई गांव में एक युवक का उसके दोस्त के घर से संदिग्ध हाल में शव बरामद हुआ था। गांव में दहशत का माहौल है। हत्या की आशंका उसके दोस्त पर ही जताई जा रही है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
शव देख मां हो गई थी बेसुध
मृतक की पहचान दीपक (27) पुत्र मुन्ना प्रजापति के रूप में हुई है। दीपक के माता-पिता बाहर मजदूरी के लिए गए हुए थे। शुक्रवार सुबह ही वह अपने घर पहुंचे तो वहां पर बेटा नहीं मिला। खोजबीन में पता चला कि गांव के ही एक दोस्त के साथ वह कुछ दिन से हैं। दीपक की जानकारी लेने के लिए मां उसके दोस्त के घर पहुंची तो बेटे का शव देख उसकी चीख निकल गई और वह बेसुध हो गई। शव के ऊपर एक लकड़ी, गाड़ी का टायर, पत्थर और चादर रखी हुई थी। आवाज सुन गांव के लोग भी पहुंच गए। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। आशंका जताई जा रही है कि दोस्त ने दारू पार्टी के समय घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और छानबीन में जुट गई थी। पुलिस उसके दोस्त की तलाश में भी लगी हुई है।
दस दिन बाद लौटा था घर
बताया गया कि मृतक दीपक की दो बेटी और एक बेटा है। वह अपने परिवार के साथ बाहर मजदूरी करता था। वह करीब दस दिन पहले ही घर लौटा था। गांव के लोग बताते हैं कि करीब 3 दिन से जिस दोस्त के घर उसकी लाश मिली वह उसके साथ घूम रहा था। पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में मृतक के परिजनों ने शाम सात बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल था। मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में पीएसी फोर्स तैनात कर दिया गया है।
Trending Videos
शव देख मां हो गई थी बेसुध
मृतक की पहचान दीपक (27) पुत्र मुन्ना प्रजापति के रूप में हुई है। दीपक के माता-पिता बाहर मजदूरी के लिए गए हुए थे। शुक्रवार सुबह ही वह अपने घर पहुंचे तो वहां पर बेटा नहीं मिला। खोजबीन में पता चला कि गांव के ही एक दोस्त के साथ वह कुछ दिन से हैं। दीपक की जानकारी लेने के लिए मां उसके दोस्त के घर पहुंची तो बेटे का शव देख उसकी चीख निकल गई और वह बेसुध हो गई। शव के ऊपर एक लकड़ी, गाड़ी का टायर, पत्थर और चादर रखी हुई थी। आवाज सुन गांव के लोग भी पहुंच गए। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। आशंका जताई जा रही है कि दोस्त ने दारू पार्टी के समय घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और छानबीन में जुट गई थी। पुलिस उसके दोस्त की तलाश में भी लगी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दस दिन बाद लौटा था घर
बताया गया कि मृतक दीपक की दो बेटी और एक बेटा है। वह अपने परिवार के साथ बाहर मजदूरी करता था। वह करीब दस दिन पहले ही घर लौटा था। गांव के लोग बताते हैं कि करीब 3 दिन से जिस दोस्त के घर उसकी लाश मिली वह उसके साथ घूम रहा था। पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में मृतक के परिजनों ने शाम सात बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल था। मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में पीएसी फोर्स तैनात कर दिया गया है।
