{"_id":"69459af1d9ca2bdecb0a1a33","slug":"the-young-man-was-strangled-to-death-his-body-covered-with-a-blanket-was-found-on-a-cot-in-his-friends-house-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-148226-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: युवक की गला घोंटकर हत्या, दोस्त के घर में तखत पर मिला कंबल से ढंका शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: युवक की गला घोंटकर हत्या, दोस्त के घर में तखत पर मिला कंबल से ढंका शव
विज्ञापन
विज्ञापन
तौलिया से कसा था गला, ऊपर रखे थे टायर, पत्थर और लकड़ी
शराब पार्टी के दौरान हत्या का शक, दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर/नाराहट। थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम बछरई में शुक्रवार सुबह दीपक प्रजापति (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। दीपक का शव उसके दोस्त के घर के अंदर तखत पर कंबल से ढंका मिला। मृतक के गले में तौलिया कसी हुई थी, जबकि उसके सिर के ऊपर एक टायर, पत्थर और मोटी लकड़ी रखी हुई थी। पुलिस शराब पार्टी के दौरान हत्या किए जाने की आशंका जता रही है और मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप है।
मृतक के पिता मुन्नालाल ने बताया कि वह करीब डेढ़ माह पूर्व पत्नी सखी के साथ दिल्ली मजदूरी करने गए थे। बाद में उनका पुत्र दीपक भी वहां पहुंच गया था। 15–20 दिन काम करने के बाद दीपक करीब दस दिन पहले गांव लौट आया था। बृहस्पतिवार को मुन्नालाल पत्नी के साथ ट्रेन से गांव के लिए निकले और रात करीब दो बजे रेलवे स्टेशन पर उतरे। सुबह चार-पांच बजे गांव पहुंचे तो दोनों मकानों पर ताले लगे मिले। दीपक को फोन किया गया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था।
गांव में तलाश करने पर लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को दीपक को उसके दोस्त रामअवतार के साथ जाते देखा गया था। इसके बाद मुन्नालाल अपनी पत्नी के साथ रामअवतार के घर पहुंचे। शटर खोलकर अंदर गए तो तखत पर दीपक का शव पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा।
सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक की मौत गला घोंटने से होना सामने आया है। उसके आंख और बाएं कंधे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
मृतक के पिता मुन्नालाल की तहरीर पर पुलिस ने रामअवतारके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि रामअवतार ने दीपक को अपने घर बुलाया और अज्ञात कारणों के चलते उसकी हत्या कर दी।
0000000000000
पत्नी और बच्चों को लेने जाना था छिंदबाड़ा
मृतक के पिता ने बताया कि दीपक की पत्नी रजनी अपने तीन बच्चों के साथ मायके जनपद छिंदबाड़ा के ग्राम मारई गई थी। दो दिन पहले दीपक ने फोन कर पत्नी और बच्चों को लाने के लिए रुपये भेजने की बात कही थी। लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई।
00000000000000
आरोपी पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी रामअवतार शराब का आदी है। उन्होंने यह भी बताया कि उसकी मां की मौत को लेकर पहले भी उस पर आरोप लगे थे और गांव में पंचायत तक हुई थी।
00000
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर सीओ पाली सुनील भारद्वाज के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमें फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
000000000000000
आरोपी ने अपने दोस्त की गला घोंटकर हत्या की है। मौके से शराब पीने के साक्ष्य मिले हैं। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चार पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
-कालू सिंह, एएसपी
Trending Videos
शराब पार्टी के दौरान हत्या का शक, दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर/नाराहट। थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम बछरई में शुक्रवार सुबह दीपक प्रजापति (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। दीपक का शव उसके दोस्त के घर के अंदर तखत पर कंबल से ढंका मिला। मृतक के गले में तौलिया कसी हुई थी, जबकि उसके सिर के ऊपर एक टायर, पत्थर और मोटी लकड़ी रखी हुई थी। पुलिस शराब पार्टी के दौरान हत्या किए जाने की आशंका जता रही है और मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप है।
मृतक के पिता मुन्नालाल ने बताया कि वह करीब डेढ़ माह पूर्व पत्नी सखी के साथ दिल्ली मजदूरी करने गए थे। बाद में उनका पुत्र दीपक भी वहां पहुंच गया था। 15–20 दिन काम करने के बाद दीपक करीब दस दिन पहले गांव लौट आया था। बृहस्पतिवार को मुन्नालाल पत्नी के साथ ट्रेन से गांव के लिए निकले और रात करीब दो बजे रेलवे स्टेशन पर उतरे। सुबह चार-पांच बजे गांव पहुंचे तो दोनों मकानों पर ताले लगे मिले। दीपक को फोन किया गया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव में तलाश करने पर लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को दीपक को उसके दोस्त रामअवतार के साथ जाते देखा गया था। इसके बाद मुन्नालाल अपनी पत्नी के साथ रामअवतार के घर पहुंचे। शटर खोलकर अंदर गए तो तखत पर दीपक का शव पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा।
सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक की मौत गला घोंटने से होना सामने आया है। उसके आंख और बाएं कंधे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
मृतक के पिता मुन्नालाल की तहरीर पर पुलिस ने रामअवतारके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि रामअवतार ने दीपक को अपने घर बुलाया और अज्ञात कारणों के चलते उसकी हत्या कर दी।
0000000000000
पत्नी और बच्चों को लेने जाना था छिंदबाड़ा
मृतक के पिता ने बताया कि दीपक की पत्नी रजनी अपने तीन बच्चों के साथ मायके जनपद छिंदबाड़ा के ग्राम मारई गई थी। दो दिन पहले दीपक ने फोन कर पत्नी और बच्चों को लाने के लिए रुपये भेजने की बात कही थी। लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई।
00000000000000
आरोपी पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी रामअवतार शराब का आदी है। उन्होंने यह भी बताया कि उसकी मां की मौत को लेकर पहले भी उस पर आरोप लगे थे और गांव में पंचायत तक हुई थी।
00000
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर सीओ पाली सुनील भारद्वाज के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमें फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
000000000000000
आरोपी ने अपने दोस्त की गला घोंटकर हत्या की है। मौके से शराब पीने के साक्ष्य मिले हैं। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चार पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
-कालू सिंह, एएसपी
