{"_id":"69459b28b7484e92ec0afd48","slug":"police-have-reached-the-main-accused-who-issued-the-fake-appointment-letters-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-148232-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंची पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
तेरह आरोपियों के खिलाफ थाना जखौरा में दर्ज है रिपोर्ट
शिक्षा विभाग में लिपिक व चपरासी की नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शिक्षा विभाग में लिपिक और चपरासी के पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में थाना जखौरा पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सूरज सिंह निवासी डोमरापुरा, कस्बा जखौरा सहित तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक इस धोखाधड़ी के प्रकरण में एक मुख्य आरोपी तक पुलिस के हाथ पहुंच गए हैं, जिसकी जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम चकनगवांस निवासी देवेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि सूरज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके रिश्तेदारों से शिक्षा विभाग में लिपिक व चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ले लिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए गए। जब नौकरी नहीं लगी और रुपये वापस मांगे गए तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
एसपी के के आदेश पर थाना जखौरा की पुलिस ने सूरज सिंह, समर सिंह बुंदेला, समर सिंह बुंदेला के माता-पिता, संग्राम सिंह बुंदेला, अमर सिंह, आराधना, भागवेंद्र, घनश्याम, यश, निरपत सिंह, आदित्य, रघुवीर और जासवीन समेत कुल 13 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस एक मुख्य आरोपी तक पहुंच चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
शिक्षा विभाग में लिपिक व चपरासी की नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शिक्षा विभाग में लिपिक और चपरासी के पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में थाना जखौरा पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सूरज सिंह निवासी डोमरापुरा, कस्बा जखौरा सहित तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक इस धोखाधड़ी के प्रकरण में एक मुख्य आरोपी तक पुलिस के हाथ पहुंच गए हैं, जिसकी जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम चकनगवांस निवासी देवेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि सूरज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके रिश्तेदारों से शिक्षा विभाग में लिपिक व चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ले लिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए गए। जब नौकरी नहीं लगी और रुपये वापस मांगे गए तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी के के आदेश पर थाना जखौरा की पुलिस ने सूरज सिंह, समर सिंह बुंदेला, समर सिंह बुंदेला के माता-पिता, संग्राम सिंह बुंदेला, अमर सिंह, आराधना, भागवेंद्र, घनश्याम, यश, निरपत सिंह, आदित्य, रघुवीर और जासवीन समेत कुल 13 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस एक मुख्य आरोपी तक पहुंच चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
