{"_id":"6941aae9f0b0e90cf5007304","slug":"pichhors-team-defeated-sirsi-to-win-the-title-lalitpur-news-c-131-1-ltp1001-148055-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: पिछोर की टीम ने सिरसी को हराकर दर्ज की खिताबी जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: पिछोर की टीम ने सिरसी को हराकर दर्ज की खिताबी जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसी प्रीमियर लीग 2025-26 के तहत आयोति किया गया क्रिकेट मैच
सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित यादव बने मैन ऑफ द मैच
संवाद न्यूज एजेंसी
जखौरा। ब्लॉक जखौरा के ग्राम सिरसी स्थित बिहारी लाल जैन खेल मैदान पर स्वर्गीय नाथूराम रजक की स्मृति में सिरसी प्रीमियर लीग 2025-26 के तहत मंगलवार को क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें सिरसी और पिछोर टीम के बीच रोमांचक मुकाबले में पिछोर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत अपने नाम दर्ज की।
फाइनल मैच का शुभारंभ सिरसी के प्रधान प्रतिनिधि रोहित जैन ने किया। टॉस जीतकर सिरसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 134 रन का लक्ष्य पिछोर की टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिछोर टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और सिर्फ 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पिछोर की ओर से रोहित यादव ने शानदार 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए खेल मैदान में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Trending Videos
सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित यादव बने मैन ऑफ द मैच
संवाद न्यूज एजेंसी
जखौरा। ब्लॉक जखौरा के ग्राम सिरसी स्थित बिहारी लाल जैन खेल मैदान पर स्वर्गीय नाथूराम रजक की स्मृति में सिरसी प्रीमियर लीग 2025-26 के तहत मंगलवार को क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें सिरसी और पिछोर टीम के बीच रोमांचक मुकाबले में पिछोर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत अपने नाम दर्ज की।
फाइनल मैच का शुभारंभ सिरसी के प्रधान प्रतिनिधि रोहित जैन ने किया। टॉस जीतकर सिरसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 134 रन का लक्ष्य पिछोर की टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिछोर टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और सिर्फ 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पिछोर की ओर से रोहित यादव ने शानदार 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए खेल मैदान में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
