{"_id":"6942fc367641d0e6da012c74","slug":"teams-inspected-the-availability-of-fertilizers-at-cooperative-societies-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148114-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सहकारी समितियों पर टीमों ने देखी खाद की उपलब्धता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सहकारी समितियों पर टीमों ने देखी खाद की उपलब्धता
विज्ञापन
विज्ञापन
- जांच टीम को 17 समितियों पर उपलब्ध नहीं मिली खाद
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सहकारी समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता की जांच के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमों ने निरीक्षण किया। जिसमें मंगलवार को कई समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं पाई गई थी। वहीं, अब जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमों द्वारा खाद की उपलब्धता के लिए समितियों पर लगातार निगरानी की जा रही है और सहकारी समितियों से यूरिया के संबंध में सूचना भी मांगी गई है।
उर्वरक के लिए किसान परेशान न हों, किसानों को सही रेट पर यूरिया उपलब्ध हो सके। इसके लिए शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमों द्वारा सहकारी समितियों पर भी जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील स्तरीय अधिकारियों ने मंगलवार को समितियों पर पहुंचकर यूरिया की उपलब्धता की स्थिति देखी तो एक दर्जन से अधिक समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं थी, इस पर जांच टीम ने जिलाधिकारी को जांच सौंप दी थी। वहीं टीमों ने समितियों पर वितरण की स्थिति आदि को भी देखा और मौके पर वितरण संबंध प्रपत्र भी देखे। बताया गया कि लगभग सत्रह समितियों पर मंगलवार को यूरिया उपलब्ध नहीं था। हालांकि जिन समितियों पर यूरिया नहीं थी, वहां मंगलवार की देर शाम और बुधवार को सुबह तक यूरिया पहुंचा दी गई और यूरिया का वितरण शुरू कराया गया।
-- -- -- -- -
जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा समितियों पर यूरिया की जांच कराई जा रही है। मंगलवार को 17 समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं थी, लेकिन शाम तक उन सभी समितियों पर यूरिया पहुंच गई है, जहां यूरिया नहीं थी। टीमों द्वारा समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता की जांच की गई है।
-राजीव कुमार भारती, जिला कृषि अधिकारी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सहकारी समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता की जांच के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमों ने निरीक्षण किया। जिसमें मंगलवार को कई समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं पाई गई थी। वहीं, अब जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमों द्वारा खाद की उपलब्धता के लिए समितियों पर लगातार निगरानी की जा रही है और सहकारी समितियों से यूरिया के संबंध में सूचना भी मांगी गई है।
उर्वरक के लिए किसान परेशान न हों, किसानों को सही रेट पर यूरिया उपलब्ध हो सके। इसके लिए शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमों द्वारा सहकारी समितियों पर भी जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील स्तरीय अधिकारियों ने मंगलवार को समितियों पर पहुंचकर यूरिया की उपलब्धता की स्थिति देखी तो एक दर्जन से अधिक समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं थी, इस पर जांच टीम ने जिलाधिकारी को जांच सौंप दी थी। वहीं टीमों ने समितियों पर वितरण की स्थिति आदि को भी देखा और मौके पर वितरण संबंध प्रपत्र भी देखे। बताया गया कि लगभग सत्रह समितियों पर मंगलवार को यूरिया उपलब्ध नहीं था। हालांकि जिन समितियों पर यूरिया नहीं थी, वहां मंगलवार की देर शाम और बुधवार को सुबह तक यूरिया पहुंचा दी गई और यूरिया का वितरण शुरू कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा समितियों पर यूरिया की जांच कराई जा रही है। मंगलवार को 17 समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं थी, लेकिन शाम तक उन सभी समितियों पर यूरिया पहुंच गई है, जहां यूरिया नहीं थी। टीमों द्वारा समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता की जांच की गई है।
-राजीव कुमार भारती, जिला कृषि अधिकारी।
