{"_id":"6941aa148654bc159c0d31a5","slug":"teams-reached-all-five-tehsils-to-test-fertilizers-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148046-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: उर्वरक की जांच के लिए पांचों तहसीलों में पहुंचीं टीमें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: उर्वरक की जांच के लिए पांचों तहसीलों में पहुंचीं टीमें
विज्ञापन
विज्ञापन
छापे की कार्रवाई के दौरान 48 दुकानों से टीमों ने लिए उर्वरकों के आठ नमूने
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में यूरिया उपलब्धता की स्थिति और निर्धारित दर पर किसानों को खाद मिल रही या नहीं, इसकी जांच की गई। इसके लिए मंगलवार को शासन के निर्देश पर संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में सभी पांच तहसीलों में छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान 48 दुकानों से उर्वरकों के आठ नमूने लिए गए।
जनपद में अधिक दाम पर खाद बेचने और यूरिया न मिलने, उसकी गुणवत्ता आदि की शिकायतें आ रही थीं। इसलिए शासन की ओर उर्वरक की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए थे। इस पर जिलाधिकारी ने जनपद की पांचों तहसीलों के एसडीएम के नेतृत्व में उर्वरक निरीक्षकों की पांच टीमों का गठन किया। ये सभी टीमें मंगलवार को तहसीलों के एसडीएम के साथ जांच करने दुकानों पर पहुंच गईं। टीमों ने उर्वरक की दुकानों पर पहुंचकर उर्वरकों की रेट सूची देखी। इसके बाद दुकानों में जाकर स्टॉक की जांच की और उर्वरक का मिलान भी स्टॉक रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों से किया गया।
खाद लेने पहुंचे किसानों से भी उर्वरक के दाम पूछे गए। वहीं, दुकानों से उर्वरकों के सैंपल भी लिए गए, जो जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। टीम की छापे की कार्रवाई से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। वहीं, अन्य उर्वरक दुकानदार यह जानने की कोशिश में लगे रहे कि कहीं उनकी दुकानों पर तो टीम नहीं आ रही है। इसके चलते, उर्वरक दुकानदार सतर्क रहे और किसानों को नियमों के अनुसार उर्वरक बेचते रहे। मंगलवार को पांचों टीमों द्वारा 48 दुकानों से उर्वरक के कुल आठ नमूने लिए गए। इनमें चार डीएपी, तीन यूरिया और एक एनपीके उर्वरक का नमूना है। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इस दौरान टीमों में एसडीएम मनीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, अपर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, उर्वरक निरीक्षक गिरजेश कुमार यादव आदि शामिल रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में यूरिया उपलब्धता की स्थिति और निर्धारित दर पर किसानों को खाद मिल रही या नहीं, इसकी जांच की गई। इसके लिए मंगलवार को शासन के निर्देश पर संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में सभी पांच तहसीलों में छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान 48 दुकानों से उर्वरकों के आठ नमूने लिए गए।
जनपद में अधिक दाम पर खाद बेचने और यूरिया न मिलने, उसकी गुणवत्ता आदि की शिकायतें आ रही थीं। इसलिए शासन की ओर उर्वरक की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए थे। इस पर जिलाधिकारी ने जनपद की पांचों तहसीलों के एसडीएम के नेतृत्व में उर्वरक निरीक्षकों की पांच टीमों का गठन किया। ये सभी टीमें मंगलवार को तहसीलों के एसडीएम के साथ जांच करने दुकानों पर पहुंच गईं। टीमों ने उर्वरक की दुकानों पर पहुंचकर उर्वरकों की रेट सूची देखी। इसके बाद दुकानों में जाकर स्टॉक की जांच की और उर्वरक का मिलान भी स्टॉक रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों से किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद लेने पहुंचे किसानों से भी उर्वरक के दाम पूछे गए। वहीं, दुकानों से उर्वरकों के सैंपल भी लिए गए, जो जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। टीम की छापे की कार्रवाई से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। वहीं, अन्य उर्वरक दुकानदार यह जानने की कोशिश में लगे रहे कि कहीं उनकी दुकानों पर तो टीम नहीं आ रही है। इसके चलते, उर्वरक दुकानदार सतर्क रहे और किसानों को नियमों के अनुसार उर्वरक बेचते रहे। मंगलवार को पांचों टीमों द्वारा 48 दुकानों से उर्वरक के कुल आठ नमूने लिए गए। इनमें चार डीएपी, तीन यूरिया और एक एनपीके उर्वरक का नमूना है। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इस दौरान टीमों में एसडीएम मनीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, अपर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, उर्वरक निरीक्षक गिरजेश कुमार यादव आदि शामिल रहे।
