{"_id":"693b189ebbec4b1de00b5768","slug":"the-encroachment-on-the-drain-was-removed-and-the-ramp-built-on-the-road-was-demolished-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-147708-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: नाली पर हुए कब्जे का हटाया, रास्ते में बने रैंप किया ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: नाली पर हुए कब्जे का हटाया, रास्ते में बने रैंप किया ध्वस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरपालिका ने चलाया आजादपुरा में अतिक्रमण अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगरपालिका ने बृहस्पतिवार को शहर के मोहल्ला आजादपुरा में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इसमें नाली पर किए गए कब्जा को हटवाया गया। साथ ही रास्ते में बने रैंप को हटाया गया।
नगर पालिका के वार्ड 19 आजादपुरा द्वितीय में स्टेट बैंक से संजना सिह के मकान तक गली में अतिक्रमण की समस्या थी। यहां नाली पर कहीं पर पक्का निर्माण तो कहीं रास्ते तक रैंप का निर्माण कर लिया था। यही ,नहीं एक स्थान तो एक कच्चा कमरा तक बना हुआ था। ऐसे में नाली पर अतिक्रमण से सफाई नहीं हो पा रही थी। आवागमन की भी समस्या थी। इसकी शिकायत नगर पालिका में की गई थी।
बृहस्पतिवार को नगरपालिका की टीम अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आजादपुरा में गली में पहुंची। यहां पर टीम ने नालियों पर रखे पत्थर व रास्ते में बने रैंप हटाए गए। कच्चा कमरा भी जेसीबी से ढहा दिया। इस दौरान लोगों की पालिका टीम से कहासुनी हुई। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगरपालिका ने बृहस्पतिवार को शहर के मोहल्ला आजादपुरा में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इसमें नाली पर किए गए कब्जा को हटवाया गया। साथ ही रास्ते में बने रैंप को हटाया गया।
नगर पालिका के वार्ड 19 आजादपुरा द्वितीय में स्टेट बैंक से संजना सिह के मकान तक गली में अतिक्रमण की समस्या थी। यहां नाली पर कहीं पर पक्का निर्माण तो कहीं रास्ते तक रैंप का निर्माण कर लिया था। यही ,नहीं एक स्थान तो एक कच्चा कमरा तक बना हुआ था। ऐसे में नाली पर अतिक्रमण से सफाई नहीं हो पा रही थी। आवागमन की भी समस्या थी। इसकी शिकायत नगर पालिका में की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को नगरपालिका की टीम अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आजादपुरा में गली में पहुंची। यहां पर टीम ने नालियों पर रखे पत्थर व रास्ते में बने रैंप हटाए गए। कच्चा कमरा भी जेसीबी से ढहा दिया। इस दौरान लोगों की पालिका टीम से कहासुनी हुई। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
