{"_id":"6942fbd838f0ac2200082dd4","slug":"the-lucknow-team-conducted-a-mental-health-survey-on-500-people-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148130-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: लखनऊ की टीम ने पांच सौ लोगों पर किया मेंटल हेल्थ सर्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: लखनऊ की टीम ने पांच सौ लोगों पर किया मेंटल हेल्थ सर्वे
विज्ञापन
विज्ञापन
- 13 ग्रामीण क्षेत्रों व दो शहरी क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य जांचने को पूछे सवाल
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। केजीएमयू लखनऊ की टीम ने जनपद पहुंचकर 13 ग्रामीण क्षेत्रों व दो शहरी क्षेत्रों में मेंटल हेल्थ सर्वे किया। टीम द्वारा लोगों ने उनके मानसिक समस्याओं का सर्वे किया। यह टीम अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। जिसके बाद सरकार द्वारा ऐसे लोगों की समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक उपचार के लिए यूनिट की स्थापना की जाएगी।
नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे पार्ट-2 का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इससे पहले यह सर्वे वर्ष 2015-16 में किया गया था। इस वर्ष इस सर्वे में प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर के डॉ. एसके सिंह व डॉ.सुजेटकर के नेतृत्व में केजीएमयू लखनऊ की सात सदस्यीय टीम एक सप्ताह पहले ललितपुर पहुंची, जिसमें असिस्टेंट सर्वे को-ऑर्डिनेटर कपिल कुमार यादव, फील्ड डाटा कलेक्टर अभिषेक, सोनिका, एसके भारती, शालिनी, साक्षी और अनुद्दीन शामिल रहे। टीमों ने जनपद के 13 ग्रामीण क्षेत्रों में धौर्रा, मुड़ारी, चंदावली, सिमिरिया, रोंड़ा, मुड़नारी, बरौदा स्वामी, कड़ेसराकलां, गोरा कछया, सौंरई, कुम्हेड़ी, सुकाड़ी, सुनौरी में पहुंच उस क्षेत्र के ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कर्मी आदि का सहयोग लेकर चिह्नित किए गए करीब पांच सौ ग्रामीणों का सर्वे किया। टीम ने ग्रामीणों से डिप्रेशन, एनजेटी, सीजोफीनिया, मीनिया, पीपीएसडी यानि पोस्ट टरमिका स्ट्रेडिस्टऑर्डर, गैंबलिंग, गेमिंग आदि अन्य समस्याओं के बारे में अपनी अंदाज में सवाल करके उनका मनोस्थिति को परखा और रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद उन्होंने शहरी क्षेत्र में भी दो क्षेत्रों में भी यह सर्वे किया। टीम द्वारा यह सर्वे 13 से 17 वर्ष के बच्चों और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों पर किया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। केजीएमयू लखनऊ की टीम ने जनपद पहुंचकर 13 ग्रामीण क्षेत्रों व दो शहरी क्षेत्रों में मेंटल हेल्थ सर्वे किया। टीम द्वारा लोगों ने उनके मानसिक समस्याओं का सर्वे किया। यह टीम अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। जिसके बाद सरकार द्वारा ऐसे लोगों की समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक उपचार के लिए यूनिट की स्थापना की जाएगी।
नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे पार्ट-2 का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इससे पहले यह सर्वे वर्ष 2015-16 में किया गया था। इस वर्ष इस सर्वे में प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर के डॉ. एसके सिंह व डॉ.सुजेटकर के नेतृत्व में केजीएमयू लखनऊ की सात सदस्यीय टीम एक सप्ताह पहले ललितपुर पहुंची, जिसमें असिस्टेंट सर्वे को-ऑर्डिनेटर कपिल कुमार यादव, फील्ड डाटा कलेक्टर अभिषेक, सोनिका, एसके भारती, शालिनी, साक्षी और अनुद्दीन शामिल रहे। टीमों ने जनपद के 13 ग्रामीण क्षेत्रों में धौर्रा, मुड़ारी, चंदावली, सिमिरिया, रोंड़ा, मुड़नारी, बरौदा स्वामी, कड़ेसराकलां, गोरा कछया, सौंरई, कुम्हेड़ी, सुकाड़ी, सुनौरी में पहुंच उस क्षेत्र के ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कर्मी आदि का सहयोग लेकर चिह्नित किए गए करीब पांच सौ ग्रामीणों का सर्वे किया। टीम ने ग्रामीणों से डिप्रेशन, एनजेटी, सीजोफीनिया, मीनिया, पीपीएसडी यानि पोस्ट टरमिका स्ट्रेडिस्टऑर्डर, गैंबलिंग, गेमिंग आदि अन्य समस्याओं के बारे में अपनी अंदाज में सवाल करके उनका मनोस्थिति को परखा और रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद उन्होंने शहरी क्षेत्र में भी दो क्षेत्रों में भी यह सर्वे किया। टीम द्वारा यह सर्वे 13 से 17 वर्ष के बच्चों और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों पर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
