{"_id":"694448c394f1170f670315e7","slug":"the-officer-who-arrived-for-the-inspection-was-surrounded-by-the-crowd-who-accused-him-of-overcharging-for-fertilizer-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148145-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: निरीक्षण को पहुंचे अधिकारी का किया घेराव, खाद की ओवर रेटिंग का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: निरीक्षण को पहुंचे अधिकारी का किया घेराव, खाद की ओवर रेटिंग का लगाया आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी के जाते ही दुकानदारों ने खाद देना बंद किया, किसानों ने जाम लगाकर की नारेबाजी
संवाद न्यूज एजेंसी
बांसी। कस्बे में उर्वरक की दुकानों पर ओवररेटिंग का आरोप लगाते हुए किसानों ने समितियों का निरीक्षण करने गए अपर कृषि अधिकारी का घेराव किया। अधिकारी के जाते ही यूरिया देने से मना करने पर दुकान के सामने ही किसानों ने जाम लगा दिया। इस पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब दुकानदार ने उर्वरक वितरण करना शुरू किया।
कस्बा स्थित सहकारी समिति पर यूरिया के स्टॉक की जांच करने अपर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार पहुंचे थे। समिति पर अपर कृषि अधिकारी के होने की जानकारी मिलने पर उर्वरक दुकानों से बड़ी संख्या में किसान समिति पर पहुंच गए। किसानों ने कृषि अधिकारी से दुकानों पर यूरिया की बोरी 266 रुपये के स्थान पर 400 रुपये में देने के आरोप लगाए। इस पर अपर कृषि अधिकारी ने किसानों को सही रेट पर यूरिया दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन किसान नहीं माने और अपर कृषि अधिकारी को अपने साथ उर्वरक की दुकान पर चलने को कहा।
अपर कृषि अधिकारी किसानों के साथ दुकानों पर पहुंचे, जहां किसानों ने दुकान चिह्नित कराते हुए अधिक दाम वसूलने का आरोप लगाया। दुकानदार को निर्धारित दाम पर ही यूरिया वितरण के निर्देश दिए गए। जिस पर वहां यूरिया का वितरण होने लगा। इस पर किसान लाइन में खड़े होकर यूरिया खरीदने लगे। इसके बाद अपर कृषि अधिकारी अन्य किसानों के साथ दूसरी दुकानों पर गए। वहां यूरिया का स्टॉक खत्म होना बताया। इसी दौरान जिस दुकान पर वितरण होने लगा था, वहां अधिकारी के जाते ही पहले दुकानदार नैनो यूरिया देने लगा, लेकिन किसानों के हंगामा करने पर उसने यूरिया देना ही बंद कर दिया। इस पर किसानों ने दुकान के सामने ही जाम लगा दिया और किसान नारेबाजी करने लगे।
जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई और किसानों को समझाया और दुकान पर यूरिया का वितरण शुरू कराया। इसके बाद किसान शांत हुए और जाम खोल दिया। इस दौरान कई बार यहां हंगामे की स्थिति बनती रही।
-- -- -- -- -- -
फोटो-16
कैप्सन-प्रमोद नायक।
दुकान पर यूरिया 400 रुपये की दी जा रही है। अधिकारी के सामने तो सही दाम पर यूरिया देने लगे, लेकिन जाते ही विक्रय बंद कर दिया। यह दुकानदारों की मनमानी है।
-प्रमोद नायक, किसान, मुहारा।
-- -- -- -- -- -- --
फोटो-17
कैप्सन-भरत कुशवाहा।
दुकानदार मनमानी से अधिक रेट पर यूरिया बेच रहे हैं। 266 रुपये की बोरी 400 रुपये में दे रहे हैं। अब कई दुकानों पर तो खाद ही नहीं मिल रही है।
-भरत कुशवाहा, किसान, कल्याणपुरा।
-- -- -- -- --
एडीओ समिति पर स्टॉक जांचने गए थे, तभी किसानों ने उर्वरक की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक दर पर यूरिया देने के आरोप लगाए। इस पर वहां पहुंचकर यूरिया का वितरण कराया। मामले में उर्वरक विक्रेता के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-राजीव कुमार भारती, जिला कृषि अधिकारी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बांसी। कस्बे में उर्वरक की दुकानों पर ओवररेटिंग का आरोप लगाते हुए किसानों ने समितियों का निरीक्षण करने गए अपर कृषि अधिकारी का घेराव किया। अधिकारी के जाते ही यूरिया देने से मना करने पर दुकान के सामने ही किसानों ने जाम लगा दिया। इस पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब दुकानदार ने उर्वरक वितरण करना शुरू किया।
कस्बा स्थित सहकारी समिति पर यूरिया के स्टॉक की जांच करने अपर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार पहुंचे थे। समिति पर अपर कृषि अधिकारी के होने की जानकारी मिलने पर उर्वरक दुकानों से बड़ी संख्या में किसान समिति पर पहुंच गए। किसानों ने कृषि अधिकारी से दुकानों पर यूरिया की बोरी 266 रुपये के स्थान पर 400 रुपये में देने के आरोप लगाए। इस पर अपर कृषि अधिकारी ने किसानों को सही रेट पर यूरिया दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन किसान नहीं माने और अपर कृषि अधिकारी को अपने साथ उर्वरक की दुकान पर चलने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर कृषि अधिकारी किसानों के साथ दुकानों पर पहुंचे, जहां किसानों ने दुकान चिह्नित कराते हुए अधिक दाम वसूलने का आरोप लगाया। दुकानदार को निर्धारित दाम पर ही यूरिया वितरण के निर्देश दिए गए। जिस पर वहां यूरिया का वितरण होने लगा। इस पर किसान लाइन में खड़े होकर यूरिया खरीदने लगे। इसके बाद अपर कृषि अधिकारी अन्य किसानों के साथ दूसरी दुकानों पर गए। वहां यूरिया का स्टॉक खत्म होना बताया। इसी दौरान जिस दुकान पर वितरण होने लगा था, वहां अधिकारी के जाते ही पहले दुकानदार नैनो यूरिया देने लगा, लेकिन किसानों के हंगामा करने पर उसने यूरिया देना ही बंद कर दिया। इस पर किसानों ने दुकान के सामने ही जाम लगा दिया और किसान नारेबाजी करने लगे।
जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई और किसानों को समझाया और दुकान पर यूरिया का वितरण शुरू कराया। इसके बाद किसान शांत हुए और जाम खोल दिया। इस दौरान कई बार यहां हंगामे की स्थिति बनती रही।
फोटो-16
कैप्सन-प्रमोद नायक।
दुकान पर यूरिया 400 रुपये की दी जा रही है। अधिकारी के सामने तो सही दाम पर यूरिया देने लगे, लेकिन जाते ही विक्रय बंद कर दिया। यह दुकानदारों की मनमानी है।
-प्रमोद नायक, किसान, मुहारा।
फोटो-17
कैप्सन-भरत कुशवाहा।
दुकानदार मनमानी से अधिक रेट पर यूरिया बेच रहे हैं। 266 रुपये की बोरी 400 रुपये में दे रहे हैं। अब कई दुकानों पर तो खाद ही नहीं मिल रही है।
-भरत कुशवाहा, किसान, कल्याणपुरा।
एडीओ समिति पर स्टॉक जांचने गए थे, तभी किसानों ने उर्वरक की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक दर पर यूरिया देने के आरोप लगाए। इस पर वहां पहुंचकर यूरिया का वितरण कराया। मामले में उर्वरक विक्रेता के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-राजीव कुमार भारती, जिला कृषि अधिकारी।
