सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   The pothole-ridden roads are inflicting injuries on passersby.

Lalitpur News: खुदी पड़ी सड़कें....दे रही राहगीरों को जख्म

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
The pothole-ridden roads are inflicting injuries on passersby.
विज्ञापन
- शहर में पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत के नाम पर कर दी खानापूर्ति
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। अमृत योजना-2 के तहत नगर पालिका क्षेत्र में पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कें मरम्मत के अभाव में बदहाल पड़ी हुई हैं। यहां पर कहीं पर सड़क खुदी पड़ी तो कहीं पर मिट्टी पसरी हुई है। यहां पाइपलाइन बिछाए जाने के बाद मरम्मत तक नहीं की है। आलम यह है कि जिन सड़कों की मरम्मत की गई वह भी खस्ताहाल हो गई हैं वाहन तो दूर पैदल निकलना तक मुश्किल हो रहा है। हैरत की बात तो यह है कि कार्यदायी संस्था अपनी मनमानी कर रही है और जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हैं। इसका खामियाजा जनता भुगत रही है। पेश है शहर की खस्ताहाल सड़कों की लाइव रिपोर्ट।
00000000000000
दो बार हुई मरम्मत, फिर ही हालत जस के तस
फोटो- 01, 02
शहर के डोंडाघाट से बीते वर्ष तालाबपुरा, तुवन चौराहा होकर जेल चौराहा से इलाइट चौराहा की ओर सड़क की खोदाई कर पाइपलाइन बिछाई गई थी, जिसकी दो बार मरम्मत की गई, इसके बाद भी टिक नहीं पाई है। वर्तमान में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क धंसने से चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन तक ठीक से नहीं निकल पा रहे हैं। दिन भर सड़क पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं। यही हाल तालाबपुरा से तुवन चौराहा और अग्निशमन कार्यालय से चर्च होकर कर्पूरी ठाकुर चौराहा तक बना हुआ है। इसके बाद भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं। ऐसे में मरम्मत की गुणवत्ता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

---
फोटो- 03
सड़कों की खुदाई कर छोड़ दी
लेड़ियापुरा से नई बस्ती मार्ग में टंकी तक पाइपलाइन बिछाई जा रही है। यहां पर कार्यदायी संस्था ने अधिक लंबाई तक सड़क की खोदाई कर दी है। इसमें पाइपलाइन भी बिछा दी गई है। लेकिन, इसके बाद भी मरम्मत नहीं की गई है। वर्तमान में मार्ग में मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। साथ ही मिट्टी रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है। इससे मार्ग में पैदल तक चलना मुश्किल हो रहा है। समस्या से लगभग चार से पांच हजार की आबादी जूझ रही है। हद तो तब हो गई, जब अधिक लंबाई तक सड़क खस्ताहाल है। इसके बाद भी जिम्मेदार मरम्मत की सुध नहीं ले रहे हैं।
---
फोटो- 04
सड़क पर जमा हो रहा कीचड़
शहर के मोहल्ला करीमनगर से बांध रोड जर्जर पड़ा हुआ है। इसमें जगह-जगह गड्ढों से दो पहिया वाहन की निकासी में अधिक परेशानी हो रही है। वहीं, आगे लेड़ियापुरा तिराहा पूरी तरह से जर्जर पड़ा हुआ है। शौचालय के पास तिराहे से सड़क गायब हो गई है। इसमें वाहनों की निकासी में धूल के गुबार उड़ रहे हैं। वहीं, शौचालय के पास अधिक मात्रा में पानी जमा होने से कीचड़ फैला हुआ है। ऐसे में बांध पर घूमने के लिए आने वाले लोगों को खासी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
---
फोटो- 05
सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ा
तुवनटीला से गोविंद सागर बांध की बांयी नहर पर सड़क डाली गई थी, इससे करीम नगर व बांध कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों के लोग आवागमन करते हैं। बीते माह नहर मार्ग की खोदाई कर पाइपलाइन बिछाई गई है, जिससे सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पहले ही संकरी थी, अब हालत और भी बदहाल हो गई है। ऐसे में मार्ग से चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन तक सुरक्षित नहीं निकल पा रहे हैं। मार्ग में मिट्टी डालकर छोड़ दी। गड्ढों से किसी भी दिन दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
---
लेड़ियापुरा में मिट्टी सूखने के बाद मरम्मत कराई जाएगी। इसके ही तुवन चौराहा से चर्च होकर कर्पूरीठाकुर चौराहा तक सड़क की मरम्मत होगी। - अविनाश मिश्रा, सहायक अभियंता, जल निगम, नगरीय इकाई
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed