{"_id":"6942fc042f3298305d0b96c4","slug":"tragedy-three-days-after-the-death-of-her-sister-in-law-the-other-sister-in-law-also-died-causing-chaos-in-the-family-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-148132-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"हादसा : जेठानी की मौत के तीसरे दिन देवरानी की हुई मौत, घर में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसा : जेठानी की मौत के तीसरे दिन देवरानी की हुई मौत, घर में मचा कोहराम
विज्ञापन
विज्ञापन
- अमझराघाटी के पास हाईवे पर 13 दिसंबर की रात को ट्रक ने मारी थी टक्कर
-मध्य प्रदेश के सागर में हुई थी जेठानी की मौत, भोपाल में तोड़ा देवरानी ने दम
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत एमपी बार्डर अमझराघाटी के पास हाईवे पर 13 दिसंबर की रात को एक ट्रक ने देवरानी-जेठानी को टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गई थी। मध्य प्रदेश के सागर में जेठानी 35 वर्षीय रामदेवी की मौत हो गई थी। वहीं तीसरे दिन मंगलवार को देवरानी 25 वर्षीय रेशमा ने दम तोड़ दिया। एक साथ दो मौत होने से घर में कोहराम मच गया है।
शहर के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी सुरेश कुशवाहा अपनी पत्नी रामदेवी और छोटे भाई विक्रम, उसकी पत्नी रेशमा व परिवार की ही महिला शशि को लेकर 13 दिसंबर को थाना नाराहट क्षेत्र में मध्य प्रदेश की सीमा से सटे अमझरा घाटी टैक्सी से गया था। रात करीब आठ बजे जब सभी लोग घर आने के लिए तैयार तो उनकी टैक्सी खराब हो गई। इस पर सभी लोग हाईवे पर दूसरी तरफ सड़क किनारे ललितपुर आने के लिए वाहन का इंतजार करने लगे। इसी दौरान सागर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी रामदेवी, रेशमा और शशि टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस के जरिए समीपवर्ती एमपी के सागर जनपद अंतर्गत मालथौन के अस्पताल में ले जाया गया। यहां से तीनों को सागर रेफर कर दिया था। सागर में चिकित्सकों ने जेठानी रामवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि देवरानी रेशमा को भोपाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। यहां मंगलवार को इलाज के दौरान रेशमा की मौत हो गई। एक ही परिवार में दो महिलाओं की मौत होेने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार को रेशमा का शव घर लाया गया और गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। सीओ पाली सुनील भारद्वाज ने बताया कि घायलों को समीपवर्ती प्रदेश के अस्पताल पहुंचाया गया था। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। अब दूसरी महिला की मौत होने की जानकारी मिली है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
-मध्य प्रदेश के सागर में हुई थी जेठानी की मौत, भोपाल में तोड़ा देवरानी ने दम
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत एमपी बार्डर अमझराघाटी के पास हाईवे पर 13 दिसंबर की रात को एक ट्रक ने देवरानी-जेठानी को टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गई थी। मध्य प्रदेश के सागर में जेठानी 35 वर्षीय रामदेवी की मौत हो गई थी। वहीं तीसरे दिन मंगलवार को देवरानी 25 वर्षीय रेशमा ने दम तोड़ दिया। एक साथ दो मौत होने से घर में कोहराम मच गया है।
शहर के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी सुरेश कुशवाहा अपनी पत्नी रामदेवी और छोटे भाई विक्रम, उसकी पत्नी रेशमा व परिवार की ही महिला शशि को लेकर 13 दिसंबर को थाना नाराहट क्षेत्र में मध्य प्रदेश की सीमा से सटे अमझरा घाटी टैक्सी से गया था। रात करीब आठ बजे जब सभी लोग घर आने के लिए तैयार तो उनकी टैक्सी खराब हो गई। इस पर सभी लोग हाईवे पर दूसरी तरफ सड़क किनारे ललितपुर आने के लिए वाहन का इंतजार करने लगे। इसी दौरान सागर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी रामदेवी, रेशमा और शशि टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस के जरिए समीपवर्ती एमपी के सागर जनपद अंतर्गत मालथौन के अस्पताल में ले जाया गया। यहां से तीनों को सागर रेफर कर दिया था। सागर में चिकित्सकों ने जेठानी रामवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि देवरानी रेशमा को भोपाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। यहां मंगलवार को इलाज के दौरान रेशमा की मौत हो गई। एक ही परिवार में दो महिलाओं की मौत होेने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार को रेशमा का शव घर लाया गया और गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। सीओ पाली सुनील भारद्वाज ने बताया कि घायलों को समीपवर्ती प्रदेश के अस्पताल पहुंचाया गया था। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। अब दूसरी महिला की मौत होने की जानकारी मिली है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
