{"_id":"6931f77b1074b2076701fd9c","slug":"a-tanker-got-stuck-on-the-diversion-of-an-under-construction-culvert-causing-a-traffic-jam-maharajganj-news-c-206-1-mhg1007-165907-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्जन पर फंसा टैंकर, लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्जन पर फंसा टैंकर, लगा जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ी गाड़ियों के चालकों को 11 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी
अड्डा बाजार। नौतनवा तहसील क्षेत्र के अड्डा बाजार-संपतिहा पीडब्ल्यूडी मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के लिए बनाए गए कच्चे डायवर्जन पर एक लोडेड टैंकर का पहिया धंस गया। टैंकर फंसने से रास्ता जाम हो गया और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, गजरहा चौराहा पर निर्माणाधीन डंडा नहर पुलिया के कच्चे डॉयवर्जन पर बुधवार की आधी रात एक लोडेड टैंकर के पहिया धंस गया। इसकेबाद दो पहिया वाहन को छोड़कर अन्य वाहन इस रास्ते से नहीं निकल पा रहे थे। बृहस्पतिवार की देर शाम तक टैंकर यथास्थिति में पड़ा रहा। विजयमल चौधरी, योगेंद्र यादव व करीमन ने बताया कि रात में करीब 2:00 बजे अड्डा से संपतिहा की ओर जा रहा टैंकर कच्चे डॉयवर्जन पर फंसने से अन्य वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सवेरे दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों की कतार लग गई। इसके बाद लोडेड ट्रक, टैंकर आदि बड़ी गाड़ियां का भैसहिया पाठक चौराहा, बरगदवा अयोध्या, मोगलहा ढाला होकर एकसड़वा नेशनल हाईवे तक आना-जाना लगा रहा। इससे 11 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी बढ़ गई। अड्डा के यशवंत सिंह, रामनगर के अशर्फी यादव, बैरवा बनकटवा के महबूब आलम ने बताया कि जानकारी के अभाव में साधन लेकर गजरहा पहुंच जाने के बाद लौटकर दूसरे मार्ग से जाने में दिक्कत हुई। संवाद
Trending Videos
अड्डा बाजार। नौतनवा तहसील क्षेत्र के अड्डा बाजार-संपतिहा पीडब्ल्यूडी मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के लिए बनाए गए कच्चे डायवर्जन पर एक लोडेड टैंकर का पहिया धंस गया। टैंकर फंसने से रास्ता जाम हो गया और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, गजरहा चौराहा पर निर्माणाधीन डंडा नहर पुलिया के कच्चे डॉयवर्जन पर बुधवार की आधी रात एक लोडेड टैंकर के पहिया धंस गया। इसकेबाद दो पहिया वाहन को छोड़कर अन्य वाहन इस रास्ते से नहीं निकल पा रहे थे। बृहस्पतिवार की देर शाम तक टैंकर यथास्थिति में पड़ा रहा। विजयमल चौधरी, योगेंद्र यादव व करीमन ने बताया कि रात में करीब 2:00 बजे अड्डा से संपतिहा की ओर जा रहा टैंकर कच्चे डॉयवर्जन पर फंसने से अन्य वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सवेरे दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों की कतार लग गई। इसके बाद लोडेड ट्रक, टैंकर आदि बड़ी गाड़ियां का भैसहिया पाठक चौराहा, बरगदवा अयोध्या, मोगलहा ढाला होकर एकसड़वा नेशनल हाईवे तक आना-जाना लगा रहा। इससे 11 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी बढ़ गई। अड्डा के यशवंत सिंह, रामनगर के अशर्फी यादव, बैरवा बनकटवा के महबूब आलम ने बताया कि जानकारी के अभाव में साधन लेकर गजरहा पहुंच जाने के बाद लौटकर दूसरे मार्ग से जाने में दिक्कत हुई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन