{"_id":"6931f7fb17a841d44a062310","slug":"information-was-collected-from-voters-about-the-status-of-their-sir-forms-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-165915-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: मतदाताओं से एसआईआर फॉर्म की स्थिति के बारे में ली जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: मतदाताओं से एसआईआर फॉर्म की स्थिति के बारे में ली जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
रोजाना फॉलोअप के आधार पर घर-घर जाकर लोगों से एसआईआर फॉर्म जमा कराएं
महराजगंज। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने पिपरदेऊरा क्षेत्र में मतदाताओं से फॉर्म जमा कराने की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही मतदाताओं को जागरूक किया।
पिपरदेऊरा वार्ड में कुल 9 मतदान केंद्र हैं। इनमें बूथ संख्या 167, 168, 169, 170, 171 और 172 में डिजिटाइजेशन की दर क्रमशः 59.03, 69.56, 72.25, 64.54, 58.91 और 50.96 प्रतिशत है। यह जनपद के औसत से कम है। जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और एसआईआर प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति को देखा। सत्यापन के दौरान अधिकांश मतदाताओं ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने एसआईआर फॉर्म जमा कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने घर-घर बातचीत कर यह भी सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पात्र मतदाता को फॉर्म भरने की सही जानकारी हो और कोई भी मतदाता प्रक्रिया से वंचित न रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद टीम को निर्देशित किया कि जिन घरों में फॉर्म नहीं भरे गए हैं, वहां विशेष ध्यान देते हुए त्वरित रूप से एसआईआर फॉर्म भरवाए जाएं।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र में मत का अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर न रहे। जिलाधिकारी ने सबसे कम डिजिटाइजेशन वाले बूथों पर जाकर बीएलओ और संबंधित कर्मचारियों से अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा जिनके गणना प्रपत्र अप्राप्त हैं, वहां कम से कम बीएलओ 03 बार अवश्य संपर्क करें। नायब तहसीलदार ने बताया कि अप्राप्त गणना प्रपत्र में अधिकांश मतदाता अपने मूल स्थान पर अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि कोई मतदाता कहीं और से गणना प्रपत्र जमा करना चाहते हैं, उनका कारण दर्ज कर लें।
शैक्षणिक आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अभ्युदय योजना के अंतर्गत नीट एवं जेईई की कोचिंग कक्षाओं के संचालन की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्युदय योजना प्रतिभाशाली, इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करते हुए कक्षाओं का संचालन तुरंत प्रारंभ किया जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि विभिन्न विद्यालयों में अभ्युदय कक्षाओं के बारे में विशेष प्रचार-प्रसार किया जाए। पोस्टर, नोटिस बोर्ड, सोशल मीडिया एवं विद्यालयीय सभाओं के माध्यम से यह सूचना प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाए।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि कक्षाओं का संचालन बेहतर परिणाम देने वाला है। विषय विशेषज्ञों द्वारा नियमित कक्षाओं के साथ-साथ साप्ताहिक टेस्ट, प्रगति विश्लेषण, विद्यार्थियों की व्यक्तिगत शैक्षणिक आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस असर पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
महराजगंज। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने पिपरदेऊरा क्षेत्र में मतदाताओं से फॉर्म जमा कराने की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही मतदाताओं को जागरूक किया।
पिपरदेऊरा वार्ड में कुल 9 मतदान केंद्र हैं। इनमें बूथ संख्या 167, 168, 169, 170, 171 और 172 में डिजिटाइजेशन की दर क्रमशः 59.03, 69.56, 72.25, 64.54, 58.91 और 50.96 प्रतिशत है। यह जनपद के औसत से कम है। जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और एसआईआर प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति को देखा। सत्यापन के दौरान अधिकांश मतदाताओं ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने एसआईआर फॉर्म जमा कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने घर-घर बातचीत कर यह भी सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पात्र मतदाता को फॉर्म भरने की सही जानकारी हो और कोई भी मतदाता प्रक्रिया से वंचित न रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद टीम को निर्देशित किया कि जिन घरों में फॉर्म नहीं भरे गए हैं, वहां विशेष ध्यान देते हुए त्वरित रूप से एसआईआर फॉर्म भरवाए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र में मत का अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर न रहे। जिलाधिकारी ने सबसे कम डिजिटाइजेशन वाले बूथों पर जाकर बीएलओ और संबंधित कर्मचारियों से अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा जिनके गणना प्रपत्र अप्राप्त हैं, वहां कम से कम बीएलओ 03 बार अवश्य संपर्क करें। नायब तहसीलदार ने बताया कि अप्राप्त गणना प्रपत्र में अधिकांश मतदाता अपने मूल स्थान पर अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि कोई मतदाता कहीं और से गणना प्रपत्र जमा करना चाहते हैं, उनका कारण दर्ज कर लें।
शैक्षणिक आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अभ्युदय योजना के अंतर्गत नीट एवं जेईई की कोचिंग कक्षाओं के संचालन की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्युदय योजना प्रतिभाशाली, इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करते हुए कक्षाओं का संचालन तुरंत प्रारंभ किया जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि विभिन्न विद्यालयों में अभ्युदय कक्षाओं के बारे में विशेष प्रचार-प्रसार किया जाए। पोस्टर, नोटिस बोर्ड, सोशल मीडिया एवं विद्यालयीय सभाओं के माध्यम से यह सूचना प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाए।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि कक्षाओं का संचालन बेहतर परिणाम देने वाला है। विषय विशेषज्ञों द्वारा नियमित कक्षाओं के साथ-साथ साप्ताहिक टेस्ट, प्रगति विश्लेषण, विद्यार्थियों की व्यक्तिगत शैक्षणिक आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस असर पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव उपस्थित रहे। संवाद