{"_id":"6931f70d7fe63b33c30201d5","slug":"resolution-to-add-100-names-of-voters-maharajganj-news-c-206-1-mhg1001-165901-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: मतदाताओं का शत-प्रतिशत नाम जुड़वाने का संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: मतदाताओं का शत-प्रतिशत नाम जुड़वाने का संकल्प
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। सदर विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी ने सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हॉल में बैठक की। मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय सचिव एवं जिला प्रभारी ओपी यादव रहे और अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नौशाद आलम ने की।
जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी बूथ लेवल एजेंट बीएलएओ और पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदाताओं के फॉर्म भरवाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि भारतीय जनता पार्टी पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) समाज के वोट काटना चाहती है, इसलिए एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए। कार्यकर्ताओं से कहा गया कि हर पीडीए मतदाता का फॉर्म भरवाकर बीएलओ को जमा करें और रिसीविंग जरूर लें। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर छूटे हुए मतदाताओं के फॉर्म शत-प्रतिशत भरवाएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो मन से काम नहीं करेगा, उसकी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान समसुद्दीन अली सिद्दीकी, शमशूल खान, यगदत्त पासवान, विजय यादव, राजेश यादव, रामलाल यादव, आमिर खान, मक्कू प्रसाद, गीता रतन पासवान, रजनीश यादव, बिंद्रेश कनौजिया, अमरजीत साहनी उपस्थित रहे।
Trending Videos
जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी बूथ लेवल एजेंट बीएलएओ और पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदाताओं के फॉर्म भरवाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि भारतीय जनता पार्टी पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) समाज के वोट काटना चाहती है, इसलिए एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए। कार्यकर्ताओं से कहा गया कि हर पीडीए मतदाता का फॉर्म भरवाकर बीएलओ को जमा करें और रिसीविंग जरूर लें। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर छूटे हुए मतदाताओं के फॉर्म शत-प्रतिशत भरवाएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो मन से काम नहीं करेगा, उसकी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान समसुद्दीन अली सिद्दीकी, शमशूल खान, यगदत्त पासवान, विजय यादव, राजेश यादव, रामलाल यादव, आमिर खान, मक्कू प्रसाद, गीता रतन पासवान, रजनीश यादव, बिंद्रेश कनौजिया, अमरजीत साहनी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन