{"_id":"6945b317f30dbcd29c07c26e","slug":"cricket-lohia-nagar-team-won-on-the-last-ball-maharajganj-news-c-206-1-go11002-167142-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेट: लोहिया नगर की टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेट: लोहिया नगर की टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल की जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। विधायक खेल स्पर्धा का समापन शुक्रवार जिला स्टेडियम में हॉकी व टेनिस क्रिकेट स्पर्धा के साथ हुआ। समापन कार्यक्रम में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया मुख्य अतिथि रहे।
मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उन्होंने स्पर्धा का समापन किया। आयोजक विभाग के प्रमुख वैभव सिंह व सांसद खेल स्पर्धा के संयोजक विंध्यवासिनी सिंह भी पुरस्कार वितरण में शामिल रहे।
शीत लहर की अधिकता के कारण स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई। हॉकी के फाइनल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बेटियों ने स्टेडियम की टीम को 2-1 से पराजित किया। टेनिस बाल क्रिकेट का फाइनल काफी रोमांचक रहा।
टास जीतकर स्टेनफोर्ड ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। मुकेश व राहुल की बेहतर बल्लेबाजी के बल पर 15 ओवर में 57 रन बनाए।
58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहिया नगर की खराब शुरुआत रही और महज 5 ओवर में ही टीम के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। बाद के खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए रन बनाए लेकिन 13वें ओवर में लगातार तीन विकेट गिरने से जीत फिसलती दिखी।
आखिरी एक गेंद शेष रहते स्कोर बराबरी पर आया। आखिरी गेंद पर सुमित पटेल ने बाउंड्री (4 रन) अर्जित कर दो विकेट से खिताब पर कब्जा किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सुमित को 24 रन की पारी खेलने व दो विकेट लेने के कारण चुना गया।
Trending Videos
मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उन्होंने स्पर्धा का समापन किया। आयोजक विभाग के प्रमुख वैभव सिंह व सांसद खेल स्पर्धा के संयोजक विंध्यवासिनी सिंह भी पुरस्कार वितरण में शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शीत लहर की अधिकता के कारण स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई। हॉकी के फाइनल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बेटियों ने स्टेडियम की टीम को 2-1 से पराजित किया। टेनिस बाल क्रिकेट का फाइनल काफी रोमांचक रहा।
टास जीतकर स्टेनफोर्ड ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। मुकेश व राहुल की बेहतर बल्लेबाजी के बल पर 15 ओवर में 57 रन बनाए।
58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहिया नगर की खराब शुरुआत रही और महज 5 ओवर में ही टीम के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। बाद के खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए रन बनाए लेकिन 13वें ओवर में लगातार तीन विकेट गिरने से जीत फिसलती दिखी।
आखिरी एक गेंद शेष रहते स्कोर बराबरी पर आया। आखिरी गेंद पर सुमित पटेल ने बाउंड्री (4 रन) अर्जित कर दो विकेट से खिताब पर कब्जा किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सुमित को 24 रन की पारी खेलने व दो विकेट लेने के कारण चुना गया।
