सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   RRC building: Cracks appeared in the walls even before it was operational

आरआरसी भवन : संचालन से पहले ही दीवारों में आई दरार

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
RRC building: Cracks appeared in the walls even before it was operational
विज्ञापन
निचलौल। ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में कूड़ा निस्तारण के लिए रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) भवन बनाए गए हैं। इन भवनों के निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और निर्माण स्थल चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। संचालन शुरू होने से पहले ही अधिकांश भवनों की दीवारें और फर्श चटकने लगी हैं।
Trending Videos

भवन के टैंक भी अधूरे छोड़ दिए गए हैं। पानी की पाइप लाइन और बिजली के कार्य भी अधूरे पड़े हैं। कई जगहों पर तो भवनों तक पहुंचने के लिए रास्ता ही नहीं है। 108 गांवों में से 104 में आरआरसी भवनों को बनाकर तैयार कर दिया गया है ग्रामीणों ने निर्मित आरआरसी भवनों में दोयम दर्जे की सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। सिधावे गांव में निचलौल चिउटहा मार्ग के किनारे बने आरआरसी भवन के पास मौजूद सरस्वती देवी ने बताया कि सेंटर का निर्माण करीब एक साल पहले हुआ था। निर्माण पूरा होने के बाद से ग्रामीणों को आस थी कि सेंटर का उद्घाटन होगा और वह इसका उपयोग कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

लेकिन उद्घाटन से पहले ही भवन की दीवारें दरकने के साथ ही फर्श चटक गई है। इसी तरह विशुनपुरा गांव में बने आरआरसी भवन की रंगाई-पुताई कर चकाचौंध कर दिया गया है। जबकि इसके टैंक को अधूरा छोड़ दिया गया है। ऐसा ही कुछ नजारा गांव हरगांव में बने आरआरसी भवन का मिला। इसे भी जिम्मेदारों ने रंगाई-पुताई करने के बाद टैंक को अधूरा छोड़ दिया है। इतना ही अंदर परिसर में दीवार में कई जगहों पर दरार आ चुकी है। शौचालय सीट को भी अधूरा छोड़ दिया गया है।
सबसे दयनीय स्थिति तो गांव कटका में बने आरआरसी भवन की मिली। यहां पर तो जिम्मेदारों ने भवन निर्माण की महज खानापूर्ति की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed