{"_id":"695589a09476f73b260356f7","slug":"ecce-recruitment-418-students-arrived-for-counselling-on-wednesday-maharajganj-news-c-206-1-go11002-168084-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईसीसीई भर्ती : बुधवार को काउंसिलिंग के लिए पहुंचे 418","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ईसीसीई भर्ती : बुधवार को काउंसिलिंग के लिए पहुंचे 418
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास भवन में अब तक हो चुकी है 1143 की प्रक्रिया
महराजगंज। बाल वाटिकाओं के लिए ईसीसीई भर्ती के लिए जारी काउंसलिंग बुधवार को भी प्रभावी रही। 31 दिसम्बर की काउंसिलिंग में सर्वाधिक 418 अभ्यर्थी पहुंचे। अभ्यर्थी प्रमाण पत्र जांच के साथ थंब इंप्रेशन बायोमेट्रिक की प्रक्रिया पूरी कराई गई। तीन दिनों की प्रक्रिया के दौरान कुल 1,143 को काउंसिलिंग से गुजारा गया।
विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग कघ बाल वाटिकाओं के लिए ईसीसीई एजुकेटर्स नियुक्त किए जा रहे हैं। कुल 140 एजुकेटर्स के पदों के सापेक्ष 5,408 ने आवेदन किए हैं। आवेदनों की जांच के बाद कुल 1,352 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए पत्र भेजा गया था। पहले दिन 372, दूसरे दिन 353 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। बुधवार की काउंसिलिंग विकास भवन सभागार में कुल छह काउंटरों के मार्फत शाम पांच बजे तक सकुशल संपन्न कराई गई। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रपत्रों की जांच-पड़ताल की गई और अंगूठे का निशान लेकर उपस्थिति अपडेट की गई।
वर्जन
काउंसिलिंग प्रक्रिया में तीन दिन में कुल 1,143 की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है। मेरिट के अनुसार चयन किया जाएगा। कुल 140 एजुकेटर्स रखे जाने हैं।
-रिद्धि पांडेय, बीएसए।
Trending Videos
महराजगंज। बाल वाटिकाओं के लिए ईसीसीई भर्ती के लिए जारी काउंसलिंग बुधवार को भी प्रभावी रही। 31 दिसम्बर की काउंसिलिंग में सर्वाधिक 418 अभ्यर्थी पहुंचे। अभ्यर्थी प्रमाण पत्र जांच के साथ थंब इंप्रेशन बायोमेट्रिक की प्रक्रिया पूरी कराई गई। तीन दिनों की प्रक्रिया के दौरान कुल 1,143 को काउंसिलिंग से गुजारा गया।
विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग कघ बाल वाटिकाओं के लिए ईसीसीई एजुकेटर्स नियुक्त किए जा रहे हैं। कुल 140 एजुकेटर्स के पदों के सापेक्ष 5,408 ने आवेदन किए हैं। आवेदनों की जांच के बाद कुल 1,352 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए पत्र भेजा गया था। पहले दिन 372, दूसरे दिन 353 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। बुधवार की काउंसिलिंग विकास भवन सभागार में कुल छह काउंटरों के मार्फत शाम पांच बजे तक सकुशल संपन्न कराई गई। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रपत्रों की जांच-पड़ताल की गई और अंगूठे का निशान लेकर उपस्थिति अपडेट की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
काउंसिलिंग प्रक्रिया में तीन दिन में कुल 1,143 की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है। मेरिट के अनुसार चयन किया जाएगा। कुल 140 एजुकेटर्स रखे जाने हैं।
-रिद्धि पांडेय, बीएसए।
