{"_id":"69558a0ceceeb8f5900ea835","slug":"padrauna-won-the-title-in-the-football-competition-maharajganj-news-c-206-1-mhg1007-168076-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: फुटबॉल प्रतियोगिता में पडरौना ने जीता खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: फुटबॉल प्रतियोगिता में पडरौना ने जीता खिताब
विज्ञापन
महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज सिसवा में फुटबाल प्रतियोगिता मे पडरौना ने मऊ को हरा कर जीता ख़िता
विज्ञापन
रोमांचक मुकाबले में कंक्रीट क्लब ने एनईआर फुटबॉल क्लब इन्दारा को 4-0 से हराया
मैन ऑफ द सीरीज इन्दारा के खिलाड़ी एहमन को गोल्डन बॉल दिया गया
सिसवा बाजार। महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान पर बुधवार को आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पडरौना ने जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में कंक्रीट क्लब पडरौना ने एनईआर फुटबॉल क्लब इन्दारा को 4-0 से पराजित किया।
बुधवार को कंक्रीट क्लब पडरौना व एनईआर क्लब इन्दारा के बीच 90 मिनट का मैच खेला गया। मैच में दोनों टीमें आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर दबाव बनाती रहीं। खेल के 10वें मिनट में जर्सी नंबर 13 के खिलाड़ी ने गोल करके पडरौना को आगे कर दिया। दूसरा गोल खेल के 20वें मिनट में जर्सी नंबर 12 के खिलाड़ी ने करके टीम को मजबूत स्थित में ला दिया। दूसरे हॉफ के बाद 15वें मिनट में जर्सी नंबर 13 के खिलाड़ी ने फिर से शानदार मैदानी गोल मारकर 3-0 से टीम को आगे कर दिया। इन्दारा की टीम एक गोल के लिए तरसती रही। मैच के आखिरी क्षणों में पडरौना के खिलाड़ी भरत ने एक और गोल कर टीम को 4-0 से शानदार जीत दिला दी और खिताब पर कब्जा कर लिया।
विजेता टीम को डॉ. पंकज तिवारी ने ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज इन्दारा के खिलाड़ी एहमन को गोल्डन बॉल दिया गया। पडरौना के खिलाड़ी फ्रैंक को मैन ऑफ द मैच को चुना गया। खेल के मुख्य अतिथि आरपीआईसी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पंकज तिवारी व दवा व्यवसायी अनूप जायसवाल रहे। इस दौरान प्रवीण सिंह, जितेंद्र वर्मा, एडवोकेट जावेद अहमद, प्रभाकर पाण्डेय, मोहम्मद नसीम, जाहिद अली रायनी सहित अन्य उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
मैन ऑफ द सीरीज इन्दारा के खिलाड़ी एहमन को गोल्डन बॉल दिया गया
सिसवा बाजार। महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान पर बुधवार को आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पडरौना ने जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में कंक्रीट क्लब पडरौना ने एनईआर फुटबॉल क्लब इन्दारा को 4-0 से पराजित किया।
बुधवार को कंक्रीट क्लब पडरौना व एनईआर क्लब इन्दारा के बीच 90 मिनट का मैच खेला गया। मैच में दोनों टीमें आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर दबाव बनाती रहीं। खेल के 10वें मिनट में जर्सी नंबर 13 के खिलाड़ी ने गोल करके पडरौना को आगे कर दिया। दूसरा गोल खेल के 20वें मिनट में जर्सी नंबर 12 के खिलाड़ी ने करके टीम को मजबूत स्थित में ला दिया। दूसरे हॉफ के बाद 15वें मिनट में जर्सी नंबर 13 के खिलाड़ी ने फिर से शानदार मैदानी गोल मारकर 3-0 से टीम को आगे कर दिया। इन्दारा की टीम एक गोल के लिए तरसती रही। मैच के आखिरी क्षणों में पडरौना के खिलाड़ी भरत ने एक और गोल कर टीम को 4-0 से शानदार जीत दिला दी और खिताब पर कब्जा कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेता टीम को डॉ. पंकज तिवारी ने ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज इन्दारा के खिलाड़ी एहमन को गोल्डन बॉल दिया गया। पडरौना के खिलाड़ी फ्रैंक को मैन ऑफ द मैच को चुना गया। खेल के मुख्य अतिथि आरपीआईसी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पंकज तिवारी व दवा व्यवसायी अनूप जायसवाल रहे। इस दौरान प्रवीण सिंह, जितेंद्र वर्मा, एडवोकेट जावेद अहमद, प्रभाकर पाण्डेय, मोहम्मद नसीम, जाहिद अली रायनी सहित अन्य उपस्थित रहे। संवाद
